मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बलि प्रथा रोकने की जिद पर अड़ी दुल्हन, पति को दी तलाक की धमकी

Google Oneindia News

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में शादी के बाद आई नई नवेली दुल्हन ने सदियों पुरानी ससुराल की कुप्रथा को बंद करा दिया। दुल्हन जिद पर अड़ गई कि यदि बलि दी गई तो मैं सारे रिश्ते तोड़ दूंगी। यहां तक कि पति को तलाक तक देने की धमकी दे डाली। आखिरकार ससुराल पक्ष ने हमेशा के लिए उस कुप्रथा को तिलांजलि दे दी। यह मामला है दमोह जिले के मड़ियादो गांव का।

brides insistence if sacrifice will not stop then

यहां पर रहने वाले कोरी-तंतवाय परिवार में 22 अप्रैल को बेटे विवेक तंतवाय का विवाह उत्तर प्रदेश के कानपुर की एक युवती श्रद्धा तंतवाय से हुआ। विवेक इंदौर के कॉलेज में अतिथि विद्वान है और श्रद्धा ने एमएससी की है। 25 अप्रैल को कुलदेव की पूजा के लिए सभी एकत्रित हुए, यहां एक जीव की बलि चढ़ाई जानी थी और उसके मांस को प्रसाद के रूप में परिवार के लोगों को मिलकर खाना था, लेकिन जैसे ही ये बात नई बहू को पता चली तो उसने इसका विरोध किया। अपने पति व सास-ससुर से कहा कि वह अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत किसी जीव की हत्या के साथ नहीं करना चाहती है, इसलिए ये प्रथा बंद होना चाहिए और 29 अप्रैल को श्रद्धा अपने घर आ गई।

हालांकि ससुराल पक्ष से श्रद्धा के पति विवेक और उसके माता-पिता ने भी बहू की इस बात का समर्थन किया और वह बलि प्रथा हमेशा के लिए बंद करने पर राजी हो गए हैं। अब शीघ्र ही श्रद्धा अपने ससुराल वापस आ जाएगी। श्रद्धा का कहना है शादी दो परिवारों की आत्माओं का पवित्र बंधन है इस खुशी के मौके पर केवल इसलिए किसी जीव की बलि चढ़ाना उचित नहीं है। उनका जीवन सुखमय होगा मैं किसी की जान लेकर खुश नहीं हो सकती जिसके चलते समाज व परिवार की परवाह किए बिना उसने इस प्रथा का विरोध किया।

Comments
English summary
brides insistence if sacrifice will not stop then
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X