मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BJP सांसद गणेश सिंह बीच सड़क पर ठेला खींचते आए नजर, जानिए क्या है मामला

BJP सांसद गणेश सिंह बीच सड़क पर ठेला खींचते आए नजर, जानिए क्या है मामला

Google Oneindia News

सतना, 29 मई: सतना से भाजपा सांसद गणेश सिंह शनिवार को बीच सड़क पर हाथ ठेला खींचते नजर आए। सांसद ने करीब एक किलोमीटर तक ठेला खींचा और आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए खिलौने मांगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। दरअसल, आंगनवाड़ी से जनजुड़ाव के लिए पूरे राज्य में प्रदेश सरकार की तरफ से एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी प्रोग्राम कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

BJP MP Ganesh Singh MP Ganesh Singh Adopt An Anganwadi Program Anganwadi Satna

इस प्रोग्राम के तहत प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी भोपाल में ठेला खींचकर आम जनता से खिलौना देने की अपील की थी। तो वहीं, अब इस प्रोग्राम के तहत सतना में भाजपा सांसद गणेश सिंह ने भी सिटी कोतवाली से पन्नी लाल चौक तक ठेला खींचा। इस यात्रा के दौरान आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए लोगों ने दिल खोलकर खिलौने, बिस्टिक, खेल सामग्री, पाठ्य सामग्री, पोषण सामग्री एवं अन्य सामग्री दान की। इस दौरान सांसद ने सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया।

बता दें कि इस दौरान योजना का प्रचार-प्रसार करता हुए एक वाहन भी आगे-आगे चलता रहा, जिसके जरिए लोगों से खिलौने देने और अभियान में सहभागी बनने की अपील की जाती रही। बता दें कि आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए खिलौना जुटाने निकले सांसद ने सिटी कोतवाली चौक स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वयं हाथठेला के माध्यम से जयस्तंभ चौक, बिहारी चौक, चौक बाजार तथा पन्नीलाल चौक तक पैदल भ्रमण कर व्यापारियों, दुकानदारों तथा शहरवासियों से बच्चों के लिए खिलौने एकत्र किए।

ये भी पढ़ें:- शिवराज सिंह चौहान ने वीर सावरकर की जयंती पर किया याद, माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कीये भी पढ़ें:- शिवराज सिंह चौहान ने वीर सावरकर की जयंती पर किया याद, माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की

इस दौरान सांसद गणेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने और अन्य उपहार सामग्री एकत्र करने के उद्देश्य से हम सारे लोग आज निकले थे। बड़ी संख्या में व्यापारियों ने, सामाजिक संगठनों ने और कई लोगों ने आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए जो दान स्वरूप उपहार दिया है, यह बहुत ही प्रशंसनीय है। समाज के सहयोग से बड़े से बड़े कार्य को सफलतापूर्वक किया जा सकता है। इसी कड़ी में आज ये उदाहरण यहां प्रस्तुत हुआ। सबकी शुभकामनाएं आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाएंगी ऐसा मुझे पूरा विश्वास है।

Comments
English summary
BJP MP Ganesh Singh MP Ganesh Singh Adopt An Anganwadi Program Anganwadi Satna
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X