लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वर्षा सिंह लखनऊ : लैब टेक्निशियन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, पति पहुंचा जेल, जानिए पूरा मामला ?

Google Oneindia News

लखनऊ, 14 अप्रैल: लखनऊ के सीडीआरआई में तकनीकी सहायक वर्षा सिंह (28) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक, वर्षा सिंह की गला घोंटकर हत्या की गई थी। इसके बाद भारी सामान से सिर पर वार किया गया था। उधर, पुलिस ने वर्षा के घरवालों की शिाकयत पर पति विश्वेंद्र कुमार सिंह, ससुर इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह, सास प्रेमलता पुंडीर, देवर रजत व राजुल के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पति सलाखों के पीछे है। हालांकि, वह अभी भी पुलिस को गुहराह करने की कोशिश में जुटा है।

क्या है पूरा मामला ?

क्या है पूरा मामला ?

वाराणसी के रहने वाले विजय प्रताप सिंह ने अपनी बेटी वर्षा सिंह की शादी वर्ष 2019 में बरेली, सुभाषनगर निवासी विश्वेंद्र सिंह के साथ की थी। विश्वेंद्र के पिता राजेश सिंह बिजनौर जिले में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर हैं। 11 अप्रैल को जानकीपुरम स्थित सीडीआरआई नवीन परिसर में स्थित घर के बाहर कार में वर्षा का शव बरामद हुआ। पति विश्वेंद्र सिंह वर्षा का मोबाइल लेकर फरार था। सूचना मिलते ही वर्षा के पिता विजय प्रताप सिंह अपने रिश्तेदारों के साथ 12 अप्रैल को सुबह लखनऊ पहुंचे।

कार की डिमांड पूरी हुई तो कैश के लिए प्रताड़ित करने लगे

कार की डिमांड पूरी हुई तो कैश के लिए प्रताड़ित करने लगे

पिता ने आरोप लगाया कि वर्षा को दहेज में कार के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। वह जब घर आती तो अपना दर्द बयां करती थी। बेटी का घर बचाने के लिए उन्होंने ससुराल वालों को कार भी दे दी, लेकिन ससुराल में उसकी प्रताड़ना कम नहीं हुई। उससे और रुपयों की मांग की जाने लगी। पिता ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में छोटी बेटी की शादी की थी, इसलिए वह वर्षा के ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं कर पा रहे थे।

साजिश के तहत की गई वर्षा की हत्या, कार में छोड़ा गया शव

साजिश के तहत की गई वर्षा की हत्या, कार में छोड़ा गया शव

इस मामले में एसीपी अलीगंज सैय्यद अली अब्बास ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट से वर्षा की हत्या की पुष्टि हुई है। पहले उसका गला घोंटा गया, फिर उसके सिर पर भारी सामान से वार किया गया। इसके बाद ही उसे अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पूरी साजिश के तहत ही वर्षा को अस्पताल से लाकर कार में छोड़ दिया गया। एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि पति विश्वेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पुलिस के सामने हत्या से इनकार करता रहा। फरार होने को लेकर सवाल पूछे जाने पर उसने कहा कि वह डर गया था। इंस्पेक्टर जानकीपुरम कुलदीप सिंह ने बताया कि अभी वर्षा की हत्या करने की वजह साफ नहीं हो सकी है। इस बारे में पता किया जा रहा है।

लखनऊ: काली मंदिर के महंत पर युवक ने लगाया कुकर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तारलखनऊ: काली मंदिर के महंत पर युवक ने लगाया कुकर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

English summary
varsha singh lucknow cdri lab technician postmortem report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X