लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP : सदन में तारीफ सुनन के बाद शिवपाल ने की सीएम योगी की जमकर प्रशंसा, बोले- अभिभूत हूं...

Google Oneindia News

लखनऊ, 27 मई: उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाषण के दौरान दो बार नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव की तारीफ की। अखिलेश से भी रहा नहीं गया और उन्होंने यह कहकर तंज कसा कि उनके चाचा की बहुत चिंता की जा रही है। इस दौरान खूब ठहाके लगे। अब शिवपाल यादव ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि डॉ. रामममनोहर लोहिया के परिप्रेक्ष्य में नेता सदन का वक्तव्य स्वागत योग्य है। निश्चय ही अभिभूत हूं।

सीएम योगी ने शिवपाल की तारीफ में क्या-क्या कहा ?

सीएम योगी ने शिवपाल की तारीफ में क्या-क्या कहा ?

मुख्यमंत्री योगी ने यूपी में टैबलेट वितरण का जिक्र करते हुए कहा, ''हम बच्चों को टैबलेट और स्मार्टफोन दे रहे हैं। मैं सभी पक्षों के सभी सदस्यों को कहूंगा, मैं धन्यवाद दूंगा शिवपाल यादव को उन्होंने भी अपनी विधानसभा सीट पर युवाओं में टैबलेट का वितरण किया। अन्य सदस्य भी करें। सभी जगह गए हैं, पहल करना पड़ेगा। एक करोड़ युवाओं को वितरण किया जा रहा है।''

Recommended Video

Akhilesh Yadav ने Yogi Government को क्यों कहा काम रोकने वाली सरकार ? | वनइंडिया हिंदी
CM ने कहा- लोहिया पर लेखनी कभी-कभी केवल शिवपाल जी की देखता हूं...

CM ने कहा- लोहिया पर लेखनी कभी-कभी केवल शिवपाल जी की देखता हूं...

सीएम योगी ने समाजवाद का जिक्र करते हुए कहा, ''जब समाजवाद की बात होती है तो डॉ. लोहिया की चर्चा होती थी, जयप्रकाश की भी चर्चा होती थी। संघर्षशील नेताओं की चर्चा होती थी। आज समाजवादी पार्टी में, मुझे लगता है कि डॉ. लोहिया पर लेखनी कभी-कभी केवल शिवपाल जी की देखता हूं। कभी-कभी उनका आलेख आता है।'' सीएम योगी ये बात मुस्कुराते हुए कहते हैं। इसके बाद सदन में मौजूद सदस्य तालियां बजाने लगते हैं।

शिवपाल ने कहा - नेता सदन का वक्तव्य स्वागत योग्य है, निश्चय ही अभिभूत हूं

शिवपाल ने कहा - नेता सदन का वक्तव्य स्वागत योग्य है, निश्चय ही अभिभूत हूं


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में तारीफ से शिवपाल यादव अभिभूत हो गए हैं। शिवपाल ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''महान चिंतक व स्वतंत्रता सेनानी डा० रामममनोहर लोहिया के परिप्रेक्ष्य में नेता सदन का वक्तव्य स्वागत योग्य है। निश्चय ही अभिभूत हूं। लोहिया जी महान विभूति व वैश्विक चिंतक थे, उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। हम सभी उनकी विरासत के ऋणी हैं व इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''

भरे सदन में योगी की तारीफ और अखिलेश को उलाहना के पीछे क्या है शिवपाल की सियासतभरे सदन में योगी की तारीफ और अखिलेश को उलाहना के पीछे क्या है शिवपाल की सियासत

Comments
English summary
shivpal yadav praises cm yogi over his speech on lohia in up assembly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X