लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गंगा किनारे दफन शवों से हटाई गईं चादरें, प्रियंका गांधी ने वीडियो ट्वीट कर पूछा- ये कौन सा सफाई अभियान है?

Google Oneindia News

लखनऊ, मई 25: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। संगम नगरी प्रयागराज में सैकड़ों शवों को दफनाया दिया गया, लेकिन तेज हवाओं और बारिश के कारण रेत हटी और शव दिखने लगे। इसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा शवों पर फिर से बालू डाली जा रही है। तो वहीं, अब कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर पूछा, 'ये कौन सा सफाई अभियान है?'

Priyanka Gandhi tweeted the video and asked - which cleaning campaign is this?

ये कौन सा सफाई अभियान है: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी ने मंगलवार 25 मई को प्रयागराज जिले का एक वीडियो ट्वीट किया है। प्रियंका गांधी ने लिखा, 'जीते जी ढंग से इलाज नहीं मिला। कितनों को सम्मान से अंतिम संस्कार नहीं मिला। सरकारी आंकड़ों में जगह नहीं मिली। अब कब्रों से रामनामी भी छीनी जा रही है। छवि चमकाने की चिंता में दुबली होती सरकार पाप करने पर उतारू है। ये कौन सा सफाई अभियान है? ये अनादर है-मृतक का, धर्म का, मानवता का।'

शवों की तस्वीरों ने पूरे देश को झकझोर दिया था
बड़ी संख्या में संगम तट पर शव रेत में दफनाए गए, जिनकी तस्वीरों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। वहीं, तस्वीरें सामने आने के बाद राजनीतिक पार्टियों ने प्रदेश सरकार पर कई सवाल खड़े किए थे। लेकिन शवों का हाल तब बुरा हो गया, जब तेज बारिश, हवा के कारण रेत हटने लगी। ऐसे में दफनाए गए शव बाहर आने शुरू हो गए, कुछ तस्वीरें ऐसी भी वायरल हुईं जिनमें कुत्ते शवों को नोच रहे थे।

ये भी पढ़ें:- हमीरपुर: उम्र कम होने से खतरे में पड़ी आंशिका गौतम की प्रधानी, हारे हुए प्रत्याशियों ने की शिकायतये भी पढ़ें:- हमीरपुर: उम्र कम होने से खतरे में पड़ी आंशिका गौतम की प्रधानी, हारे हुए प्रत्याशियों ने की शिकायत

'प्रशासन द्वारा शवों पर लगाई गई चुनरी को हटाने का किया जा रहा है काम'
अब प्रशासन द्वारा यहां शवों पर लगाई गई चुनरी को भी हटाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा जो लकड़ियां आस-पास लगाई गई थीं, उन्हें भी हटा दिया गया है। बता दें कि चुनरी लगे शवों का फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ था। हालांकि, प्रशासन इसके पीछे तर्क दे रहा है कि शव निकल आए थे जिन्हें ठीक से दफनाने के लिए ऐसा किया गया है।

Comments
English summary
Priyanka Gandhi tweeted the video and asked - which cleaning campaign is this?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X