लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में स्‍वास्‍थ्‍य सुव‍िधाओं को लेकर प्रियंका का योगी सरकार पर न‍िशाना, कही ये बात

Google Oneindia News

लखनऊ, मई 18: कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के गांवों और छोटे शहरों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर एक बार फिर न‍िशाना साधा है। प्रि‍यंका गांधी ने 32 लाख की आबादी वाले ब‍िजनौर में RTPCR टेस्‍ट की संख्‍या कम होने वाले हाईकोर्ट के बयान के जरिए योगी सरकार पर हमला क‍िया है। उन्‍होंने कहा, क्या यूपी सरकार तीसरी लहर के लिए रास्ता बनाकर फिर उससे लड़ने की तैयारी कर रही है? बता दें, इलाहाबाद हाइकोर्ट ने सोमवार को गांवों और छोटे शहरों में स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि सब 'राम भरोसे' है। दो जजों जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और अजीत कुमार की बेंच राज्य में कोरोना मरीजों की अच्छी देखभाल की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी। बेंच ने कहा कि छोटे शहरों और गांवों में स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे ही है।

Recommended Video

Coronavirus: Rahul Gandhi ने केंद्र को दी चेतावनी तो Priyanka ने Yogi सरकार को घेरा | वनइंडिया हिंदी
priyanka gandhi lashes out at uttar pradesh government over healthcare system

कोर्ट ने पश्‍चिमी यूपी के ब‍िजनौर का क‍िया जिक्र

दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान पश्चिमी यूपी के बिजनौर का भी जिक्र किया। कोर्ट ने कहा, 'हमें हैरानी है कि बिजनौर जिले में लेवल-3 का कोई अस्पताल नहीं है। तीन सरकारी अस्पतालों में केवल 150 बेड हैं, जहां BIPAP मशीन केवल पांच हैं और उच्च प्रवाह वाली Nasal Cannula की संख्या केवल 2 है।' कोर्ट ने कहा, 'अगर हम ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी 32 लाख मानते हैं तो वहां केवल 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या सीएचसी हैं। ऐसे में 3 लाख लोगों पर एक स्वास्थ्य केंद्र है। वहीं, 3 लाख लोगों के लिए केवल 30 बेड़ हैं। इसका मतलब है, एक सीएचसी केवल 0.01 प्रतिशत आबादी की स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकता को पूरा कर सकता है। कोई भी BIPAP मशीन या उच्च प्रवाह वाला Nasal Cannula नहीं है।'

यूपी में 'राम भरोसे' है छोटे शहरों और गांवों का हेल्थ सिस्टम- हाईकोर्टयूपी में 'राम भरोसे' है छोटे शहरों और गांवों का हेल्थ सिस्टम- हाईकोर्ट

प्रियंका गांधी यूपी सरकार पर साधा न‍िशाना

प्रि‍यंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'बिजनौर की 32 लाख आबादी पर रोज मात्र 800-1000 RTPCR टेस्ट होते हैं। माननीय हाई कोर्ट ने कहा बिजनौर जैसे जिले में प्रतिदिन 4-5 हजार RTPCR टेस्ट होने चाहिए वर्ना हम तीसरी लहर को आमंत्रण दे रहे हैं।' प्रि‍यंका ने आगे ल‍िखा, 'क्या उप्र सरकार तीसरी लहर के लिए रास्ता बनाकर फिर उससे लड़ने की तैयारी कर रही है?'

Comments
English summary
priyanka gandhi lashes out at uttar pradesh government over healthcare system
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X