लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शिक्षकों की मृत्यु के बाद सरकार उनका सम्मान भी छीन रही, प्रियंका गांधी ने कहा

Google Oneindia News

लखनऊ, मई 19: कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने पंचायत चुनाव में हुई शिक्षकों की मौत के मामले को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने कहा, 'शिक्षकों को जीते जी उचित सुरक्षा उपकरण और इलाज नहीं मिला और अब मृत्यु के बाद सरकार उनका सम्मान भी छीन रही है।' दरअसल, शिक्षक कर्मचारी संघ ने दावा किया था कि कोरोना संक्रमण के दौरान कराए गए पंचायत चुनाव की वजह से 1621 शिक्षकों की मौत हुई है। वहीं, मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से दावा किया गया है कि यूपी में पंचायत चुनाव के दौरान सिर्फ तीन शिक्षकों की कोरोना से मौत हुई है।

Recommended Video

UP Teachers Death Case: Priyanka Gandhi बोलीं- झूठ बोल रही है योगी सरकार | वनइंडिया हिंदी
Priyanka Gandhi criticized the Yogi government over the death of teachers in panchayat elections

शिक्षकों की मृत्यु के बाद सरकार छीन रही उनका सम्मान: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर मृत्यु के बाद शिक्षकों का सम्मान छीने ने का गंभीर आरोप लगाया है। प्रियंका गांधी ने बुधवार (19 मई) को ट्वीट करते हुए लिखा, 'पंचायत चुनाव में ड्यूटी करते हुए मारे गए 1621 शिक्षकों की उप्र शिक्षक संघ द्वारा जारी लिस्ट को संवेदनहीन यूपी सरकार झूठ कहकर मृत शिक्षकों की संख्या मात्र 3 बता रही है। शिक्षकों को जीते जी उचित सुरक्षा उपकरण और इलाज नहीं मिला और अब मृत्यु के बाद सरकार उनका सम्मान भी छीन रही है।'

'प्रदेश सरकार और शिक्षक संगठनों की तरफ से जारी हुए अलग-अलग आंकड़े'
दरअसल, पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों की मौत के आंकड़ों पर प्रदेश सरकार और शिक्षक संगठनों की तरफ से अलग-अलग आंकड़े जारी हुए हैं। शिक्षक संगठनों की मानें तो हाल में हुए पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले 1,621 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अन्य विभागीय कर्मियों की कोरोना से मौत हुई है। तो वहीं, यूपी सरकार के मुताबिक यह आंकड़ा महज 3 ही है।

यूपी सरकार का दावा तीन शिक्षकों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने शिक्षक संगठनों के दावे को गलत ठहराते हुए कहा है कि स्थापित मानकों के हिसाब से देखें तो चुनाव ड्यूटी के दौरान सिर्फ तीन शिक्षकों की मौत हुई है। वहीं, विभाग के सचिव सत्य प्रकाश की तरफ से जारी प्रेस नोट में भी मतगणना में लगे कर्मचारियों के निवास से ड्यूटी स्थल तक पहुंचने और फिर ड्यूटी समाप्त कर वापस घर पहुंचने के दौरान 3 कर्मचारियों की मौत की बात कही गई है। मृतक के परिजन को अनुग्रह राशि का भुगतान किए जाने का आश्वासन भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- बागपत: लूंब गांव के प्रधान ने वायरल की 37 मृतकों की लिस्ट, प्रशासन ने अब जांच के लिए भेजी टीमये भी पढ़ें:- बागपत: लूंब गांव के प्रधान ने वायरल की 37 मृतकों की लिस्ट, प्रशासन ने अब जांच के लिए भेजी टीम

16 मई को शिक्षक संघ ने सीएम को लिखा था पत्र
इससे पहले उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने 16 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर कहा कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में पंचायत चुनावों ड्यूटी करने वाले 1,621 शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षा मित्रों और कर्मचारियों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है।

Comments
English summary
Priyanka Gandhi criticized the Yogi government over the death of teachers in panchayat elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X