UP विधान परिषद चुनाव: 12 सीटों के लिए 28 जनवरी को होगा मतदान, चुनाव आयोग जारी की अधिसूचना
Polls of UP Legislative Council: लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद (up legislative council) की 12 सीटों पर चुनाव का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक, 11 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 21 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 28 जनवरी को उच्च सदन के विधायकों के चुनाव के लिए वोटिंग होगी और इसी दिन काउंटिंग भी होगी। बता दें, 12 विधायकों का कार्यकाल 30 जनवरी को खत्म हो रहा है, इनमें भाजपा (BJP) के 3, सपा के 6 और बसपा के 2 विधायक शामिल हैं। नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सीट पिछले एक साल से खाली चल रही थी, क्योंकि वो बसपा से विधायक बने थे, लेकिन इसके बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

भाजपा के जिन विधायकों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य शामिल हैं। सपा के इन 6 विधायकों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, इनमें परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन, आशु मलिक, रमेश यादव, रामजतन राजभर, वीरेंद्र सिंह, साहब सिंह सैनी हैं। वहीं, बसपा के दो विधायक धर्मवीर सिंह अशोक और प्रदीप कुमार जाटव का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसके अलावा नसीमुद्दीन सिद्दीकी की 12वीं सीट खाली हो रही है। सिद्दीकी ने बसपा छोड़कर कांग्रेस का थामन थाम लिया था, इसलिए उनकी सदस्यता चली गई थी और सीट खाली हो गई थी।
विधायकों की संख्या के आधार पर भाजपा 10 सीटों पर आसानी से जीत दर्ज कर लेगी। एक सीट सपा भी जीत लेगी, लेकिन बसपा और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी। 1 सीट ऐसी होगी जिस पर राजनीतिक जोड़तोड़ देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी पार्टियों के पास अपने विधायक जिताने के बाद सरप्लस वोट बचेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 12वां विधायक किस पार्टी का चुना जाता है।