लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सरकार ऐसा कोई काम नहीं करे जिससे अब ब्राह्मण समाज अपने आपको असुरक्षित महसूस करे: मायावती

Google Oneindia News

लखनऊ। विकास दुबे की एनकाउंटर में मौत के मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सरकार विकास दुबे की मौत के बाद ब्राह्मण समाज में भय व आतंक की जो चर्चा गर्म है इसे दूर करे। मायावती ने प्रदेश सरकार से कहा है कि वह ऐसा कुछ न करे जिससे ब्राह्मण समाज अपने आपको भयभीत, आतंकित व असुरक्षित महसूस करे। मायावती ने रविवार को ट्वीट किया, ''बीएसपी का मानना है कि किसी गलत व्यक्ति के अपराध की सजा के तौर पर उसके पूरे समाज को प्रताड़ित व कटघरे में नहीं खड़ा करना चाहिए। इसीलिए कानपुर पुलिस हत्याकांड के दुर्दांत विकास दुबे व उसके गुर्गों के जुर्म को लेकर उसके समाज में भय व आतंक की जो चर्चा गर्म है उसे दूर करना चाहिए।''

Mayawati to up govt to take care of brahmins

मायावती ने अगले ट्वीट में लिखा, ''साथ ही, यूपी सरकार अब खासकर विकास दुबे-कांड की आड़ में राजनीति नहीं बल्कि इस सम्बंध में जनविश्वास की बहाली हेतु मजबूत तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई करे तो बेहतर है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा कोई काम नहीं करे जिससे अब ब्राह्मण समाज भी यहाँ अपने आपको भयभीत, आतंकित व असुरक्षित महसूस करे। इसी प्रकार, यूपी में आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान की आड़ में छांटछांट कर दलित, पिछड़े व मुस्लिम समाज के लोगों को निशाना बनाना, यह भी काफी कुछ राजनीति से प्रेरित लगता है जबकि सरकार को इन सब मामलों में पूरे तौर पर निष्पक्ष व ईमानदार होना चाहिए, तभी प्रदेश अपराध-मुक्त होगा''

आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला विकास दुबे ढेर

बता दें, कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में 2 जुलाई की रात हमले में आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे 10 जुलाई की सुबह एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

विकास दुबे एनकाउंटर: मायावती ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांगविकास दुबे एनकाउंटर: मायावती ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग

Comments
English summary
Mayawati to up govt to take care of brahmins
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X