लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लखनऊ: पिस्टल की सफाई के दौरान गलती से दबा ट्रिगर, आंख को चीरती हुई पार हुई गोली, ज्वैलर की मौत

पिस्टल की सफाई के दौरान एक चूक की वजह से ज्वैलर की जान चली गयी। मामला लखनऊ के सर्वोदय नगर का है।

Google Oneindia News

लखनऊ, 2 अप्रैल। पिस्टल की सफाई के दौरान एक चूक की वजह से ज्वैलर की जान चली गयी। मामला लखनऊ के सर्वोदय नगर का है। कंचन ज्वैलर के मालिक राहुल वर्मा शनिवार शाम 4 बजे घर के बाहर वाले कमरे में बैठकर अपनी पिस्टल की सफाई कर रहे थे, उन्होंने वह पिस्टल एक महीने पहले ही खरीदी थी मगर राहुल को क्या पता था कि जिस पिस्टल को उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए खरीदा है वही पिस्टल एक दिन उनकी मौत की वजह बन जाएगी।

jeweler dies due to firing

पिस्टल की सफाई के दौरान दबा ट्रिगर

सफाई के दौरान पिस्टल की नाल में झांककर देखने के दौरान अचानक उनके हाथ से ट्रिगर दब गया और गोली चल गयी। गोली उनकी आंख को छेदती हुई उनके दिमाग से पार हो गई। गोली की आवाज सुनते ही घरवाले कमरे में दाखिल हुए और मंजर देखकर जोर-जोर से चिलाने लगे। आनन-फानन में राहुल के परिजन उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: कोरोना: हरियाणा में तत्काल प्रभाव से हटाई गईं मास्क की पाबंदियां, अब नहीं लगेगा कोई जुर्माना

राहुल की मौत की खबर से इलाके में पसरा मातम

सर्वोदय नगर के रहने वाले देवी शंकर वर्मा की ज्वैलरी की दुकान घोसी मंडी तिराहे पर है। राहुल वर्मा उनके बड़े बेटे थे। राहुल की मौत की वजह से पूरे आसपास के इलाके में मातम पसरा हुआ है। घटना के दौरान कमरे में ही मौजूद घर के एक सदस्य ने बताया कि राहुन ने दो बार पिस्टल को कॉक किया। फिर मैगजीन निकालकर साफ करने लगे। इसी दौरान वह पिस्टल की नाल में झाक रहे थे, तभी अचानक ट्रिगर दब गया और गलती से चेंबर में फंसी हुई गोली राहुल की आंख को चीरती हुई आर-पार हो गई।

पत्नी और दो बच्चों को अकेला छोड़कर चले गए राहुल

राहुल के परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। राहुल के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

Comments
English summary
Lucknow: Accidentally pressed trigger while cleaning pistol, jeweler dies due to firing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X