लखनऊ: खाद्य एवं रसद विभाग के 13 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, सभी अनुभागों को किया गया बंद
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, खाद्य एव रसद विभाग में 13 कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले है। 13 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि सचिवालय के खाद्य रसद एवं बांट माप विभाग में 13 अनुभाग हैं। तो वहीं, कर्मचारी संक्रमित होने के बाद सभी अनुभागों को बंद दिया गया है। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें पांच 5 अधिकारी और 5 कर्मचारी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में खाद एवं रसद विभाग में दो दिन पहले दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद कई लोगों का टेस्ट कराया गया था। इस दौरान 13 कर्मचारी और कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी कर्मचारी खाद एवं रसद विभाग में तैनात हैं। इसके बाद तकरीबन 61 लोगों को सैंपल ली गई है और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि एहतियातन तौर पर सचिवालय के 13 अनुभागों को बंद कर दिया गया है।
पॉजिटिव होने वाले अधिकारियों में एडिशनल डायरेक्टर मंजू शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर महिला विकास श्रीवास्तव, डिप्टी डायरेक्टर प्रेम चंद्र यादव, डिप्टी डायरेक्टर दीपचंद, विधि अधिकारी दिनेश कुमार सिंह राठौर, डिप्टी डायरेक्टर कैम्प विवेक नौटियाल शामिल हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी में अलर्ट घोषित हो गया है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने कंटेनमेंट इलाकों दौरा किया। डीएम ने नरही इलाके में स्थित कंटेंटमेंट इलाके का औचक निरीक्षण किया। नरही के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। यहां सैनेटाइजेशन किया जा रहा है। डीएम ने खुद इस पूरे इलाके का मुआयना किया। आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। कोविड-19 के दूसरे चरण में सबसे पहले इस इलाके को सील किया गया है और कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है।
वहीं, उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,824 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1032 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं, कोविड-19 संक्रमण के कारण प्रदेश में अब तक 8,779 लोगों की मौत हो गई है। बताया कि इस समय प्रदेश में कोरोना वायरस से रिकवरी का प्रतिशत 97.6 प्रतिशत चल रहा है। कुछ समय पहले रिकवरी का प्रतिशत 89.25 था।
ये भी पढ़ें:- कोविड-19 संक्रमण से यूपी में 8,779 लोगों को हो चुकी है मौत, 1032 नए मामले आए सामने