लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

घायल सिपाहियों को यूपी में अब मिलेगी असाधारण पेंशन, कैबिनेट में दी प्रपोजल को मंजूरी

Google Oneindia News

Uttar Pradesh News (लखनऊ)। उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट ने पुलिस​कर्मियों के हक में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी मिली है उत्तर प्रदेश पुलिस असाधारण नियमावली 1975 के तहत ऐसे पुलिसकर्मियों के लिए, जो डाकुओं, सशस्त्र अपराधियों या विदेशी प्रतिरोधियों से लड़ने के दौरान घायल या कोमा में चले जाते हैं। पहले यह उन्हीं बाशिंदों के परिवारों को मिलती थी जो शहीद होते थे।

cabinet approved 6 praposals; outstanding pension for police persons in long time in coma

ऐसे भेजा गया प्रस्ताव, फिर कैबिनेट ने किया पास
डीआईजी कानून एवं व्यवस्था प्रवीण कुमार के अनुसार, अब यूपी पुलिस में अब ड्यूटी के दौरान घायल और कोमा में गए पुलिसकर्मी को भी असाधारण पेंशन मतलब वेतन के बराबर पेंशन मिलेगी। हाल ही में डीजीपी ओ पी सिंह ने इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भेजा था। इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने अप्रूवल देते हुए कहा है कि अब घायल पुलिसकर्मियों को असाधारण पेंशन दी जाएगी।

प्रवीण कुमार ने बताया कि एक मामला सामने आने के बाद डीजीपी ने यह प्रस्ताव सरकार को भेजा था। 7 जनवरी 2009 को कानपुर देहात में तैनात कॉन्स्टेबल वरुण कुमार मिश्रा और जितेन्द्र सिंह ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। वरुण की मौत हो गई थी, जबकि जितेंद्र सिंह तब से कोमा में हैं। वरुण के परिवार को असाधारण पेंशन मिल रही है, लेकिन जितेंद्र को नहीं। उसके सभी अनुमन्य अवकाश भी खत्म हो चुके हैं और परिवार के सामने आर्थिक संकट है। इसे देखते हुए डीजीपी ने जितेंद्र और ऐसे सभी पुलिसकर्मियों को असाधारण पेंशन देने का प्रस्ताव भेजा है। ताकि उनका इलाज और परिवार का भरण पोषण चलता रहे।

cabinet approved 6 praposals; outstanding pension for police persons in long time in coma

ऐसे मिलेगी घायल पुलिसकर्मियों को मिलेगी असाधारण पेंशन
पुलिस नियमावली 2015 में अब संशोधन किया जाएगा, जिसके बाद घायल और कोमा में गए पुलिसकर्मियों को भी असाधारण पेंशन दी जाएगी। जून 2018 में डीजीपी ओपी सिंह ने आगरा व कानपुर में हादसे में शिकार हुए दो पुलिसकर्मियों के कोमा में जाने का मामला सामने आने के बाद शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था। विस्तार से बताएं तो उत्तर प्रदेश पुलिस असाधारण नियमावली 1975 के तहत ऐसे पुलिसकर्मी जो डाकुओं, सशस्त्र अपराधियों या विदेशी प्रतिरोधियों से लड़ने के दौरान शहीद होते हैं। उनके परिवार को असाधारण पेंशन दी जाती है।

खुल गया नौकरियों का पिटारा, 18 से 45 साल की उम्र तक के लोग कर सकते हैं अप्लाईखुल गया नौकरियों का पिटारा, 18 से 45 साल की उम्र तक के लोग कर सकते हैं अप्लाई

Comments
English summary
cabinet approved 6 praposals; outstanding pension for police persons in long time in coma
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X