लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मोदी लहर में यूपी के 11 विधायक बने एमपी, इन सीटों पर होगा अब उपचुनाव

Google Oneindia News

Lucknow News, लखनऊ। 17वीं लोकसभा चुनावों में एनडीए को मिली प्रचंड जीत ने विपक्ष की सभी रणनीतियों को धराशाई कर दिया है। यूपी में मोदी लहर के आगे सपा-बसपा गठबंधन का जादू भी नहीं चल पाया। 23 मई गुरुवार को चुनावी नतीजे आने के बाद यूपी 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। क्योंकि इन सीटों पर विधायक रहे नेता अब एमपी बन गए है।

bypoll held after eleven mla wins lok sabha elections 2019 in uttar pradesh

भाजपा के आठ विधायक बने सांसद
जिन प्रत्याशियों ने इन आम चुनावों में जीत दर्ज करवाई, उनमें भाजपा के आठ विधायक शामिल हैं। वहीं सपा, बसपा और अपना दल के भी एक एक विधायक अब सांसद बन गये हैं। बता दें कि भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी है, लेकिन अब इलाहबाद से चुनाव जीतने के बाद सांसद बन गयी है।

वहीं आगरा टूंडला से विधायक रहे मंत्री एसपी सिंह बघेल को भाजपा ने आगरा से प्रत्याशी बनाया और उन्होंने अपनी जीत दर्ज करवा कर संसद तक का रास्ता तय कर लिया। इसके अलावा कानपुर गोविंद नगर से विधायक रहे मंत्री सत्यदेव पचौरी ने आम चुनावों में कानपुर से जीत दर्ज करवाई और सांसद बन गये। भाजपा के विधायक अक्षयवर लाल गोंडा भी सांसद बने।

सहारनपुर गगोह से विधायक प्रदीप कुमार ने कैराना की सीट जीत ली। आरके सिंह पटेल ने बांदा से संसद का रास्ता तय किया, इससे पहले वह चित्रकूट के मानिकपुर से विधायक रह चुके हैं। बाराबंकी के जैतपुर से विधायक उपेन्द्र सिंह भी सांसद पद के दावेदार हैं और अलीगढ़ इगलास क्षेत्र के भाजपा विधायक राजवीर सिंह दिलेर अब हाथरस सीट से सांसद हैं।

अपना दल, सपा और बसपा के एक-एक विधायक बने सांसद
भाजपा के अलावा अपना दल एस, सपा और बसपा के भी एक एक विधायक इन चुनावों में लड़े और जीत गये। इनमें प्रतापगढ़ से अपना दल एस विधायक संगम लाल गुप्ता का नाम शामिल हैं, जिन्होंने प्रतापगढ से जीत दर्ज करवाई। सपा नेता आजम खान भी आजमगढ़ से विधायकी छोड़ रामपुर से सांसद बन गये और बसपा के अंबेडकर नगर की जलालपुर विधानसभा से विधायक रितेश पांडे भी अंबेडकर नगर लोकसभा सीट जीत गये।

ये भी पढ़ें:-हार पर भगवान के लिखे को मिटाने का दावा करने वाले भोजपुरी एक्टर को मिली करारी शिकस्तये भी पढ़ें:-हार पर भगवान के लिखे को मिटाने का दावा करने वाले भोजपुरी एक्टर को मिली करारी शिकस्त

Comments
English summary
bypoll held after eleven mla wins lok sabha elections 2019 in uttar pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X