लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा के राज में विकास की बत्ती गुल, कानून-व्यवस्था में भ्रष्टाचार फुल: अखि‍लेश यादव

Google Oneindia News

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। अखबार में छपी दो खबरों को शेयर करते हुए ट्वीट में अखिलेश ने कहा कि भाजपा के राज में विकास की बत्ती गुल है और कानून-व्यवस्था में भ्रष्टाचार फुल है। दरअसल, अखि‍लेश ने यूपी के हमीरपुर में बगैर विद्युतीकरण कराए विद्युत विभाग द्वारा एक दर्जन लोगों को विद्युत कनेक्शन देकर मीटर थमाने और भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के पुलिस वालों पर पैसे लेकर अवैध शराब की भट्टी चलाने के आरोप वाली खबरें शेयर की है।

akhilesh yadav alleged corruption and lack of development in uttar pradesh

पहला मामला हमीरपुर का है, जहां ग्राम पंचायत बरुआ के मजरा हरिश्चंद्र के डेरा में बगैर विद्युतीकरण कराए विद्युत विभाग ने एक दर्जन लोगों को विद्युत कनेक्शन देकर मीटर थमा दिए। विद्युतीकरण न कराए जाने से आहत ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की इस लापरवाही की शिकायत मुख्यमंत्री से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने मामले में अधिशासी अभियंता सुमित व्यास को भी अवगत कराया, लेकिन उन्होंने भी इस प्रकरण में ठोस कार्यवाही नहीं की है। ग्रामीणों को आशंका है कि अभी तक उन्हें किसी तरह का बिल नहीं दिया गया है, लेकिन भविष्य में उनको बगैर बिजली जलाए बिल भी भरना पड़ सकता है।

दूसरी खबर बल‍िया के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह से जुड़ी है। दरअसल, सुरेंद्र सिंह ने कांसगंज कांड को लेकर बयान दिया है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में जहां भी अवैध शराब बिकती है या बनती है उसे स्थानीय पुलिस का सरंक्षण प्राप्त होता है। हमारे यहां पुलिस की मिलीभगत से ही अवैध शराब का धंधा फलफूल रहा है। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कासगंज में शराब माफिया द्वारा पुलिस के एक जवान की हत्या कर दी गई और दरोगा की हत्या का प्रयास किया गया। उन्‍होंने कहा, 'मेरे जानकारी के अनुसार वहां के एसएचओ का शराब माफियाओं को संरक्षण प्राप्त था।' इस पर सपा अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने ट्वीट किया, 'इधर बिना बिजली लगे ही मीटर आ गये, उधर भाजपा विधायक ही कह रहे हैं कि पुलिसवाले ही अवैध शराब की भट्टी चलवा रहे। मतलब भाजपा के राज में विकास की बत्ती गुल है और कानून-व्यवस्था में भ्रष्टाचार फुल है।'

यूपी में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 112 नए केस, दो लोगों की मौत यूपी में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 112 नए केस, दो लोगों की मौत

Comments
English summary
akhilesh yadav alleged corruption and lack of development in uttar pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X