कोटा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Deva Gurjar kota : देवा गुर्जर का जिगरी यार बाबूलाल गुर्जर कैसे बना जानी दुश्मन? साथ बनाते थे Reels

Google Oneindia News

कोटा, 6 अप्रैल। राजस्थान का डॉन देवा गुर्जर सोशल मीडिया पर भी छाया रहता था। करीब दो लाख लोग इसे सोशल मीडिया पर फॉलो करते थे। यह इंस्टग्राम और फेसबुक पर रील भी बनाया करता था। Reels बनाने के लिए निजी कैमरामैन रखे हुए थे। दो पत्नी और नौ बच्चों का पिता देवा गुर्जर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।

बाबूलाल गुर्जर पर हत्या का आरोप

बाबूलाल गुर्जर पर हत्या का आरोप

डॉन देवा गुर्जर के साथ Reels बनाने वाला एक शख्स इसका जिगरी यार हुआ करता था। वो ही फिर जानी दुश्मन बन गया। हत्या का आरोप उसी पर लगा है। नाम है बाबूलाल गुर्जर। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बाबूलाल 5 महीने से देवा गुर्जर के संपर्क में था। दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी। बाद में दुश्मनी हो गई।

 गांव बोराबास में देवा गुर्जर का अंतिम संस्कार

गांव बोराबास में देवा गुर्जर का अंतिम संस्कार

राजस्थान में डॉन देवा गुर्जर की हत्या करने वाले आरोपी अभी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। हत्या के दूसरे दिन मंगलवार शाम को पैतृक गांव बोराबास में देवा गुर्जर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले कोटा के अस्पताल की मॉर्चरी के बाहर देवा गुर्जर के समर्थकों ने बवाल मचाया। पथराव भी किया। रोडवेज बसें फूंकी गई।

 देवा गुर्जर के परिजनों की मांग

देवा गुर्जर के परिजनों की मांग

1. परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी

2. देवा हत्याकांड की जांच चित्तौड़गढ़ की बजाय कोटा पुलिस करें
3 रावतभाटा सीआई निलंबित किया जाए
4. पीड़ित परिवार को पांच लाख का मुआवजा
5. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो

बाबूलाल ने पांच लाख की फिरौती मांगी

बाबूलाल ने पांच लाख की फिरौती मांगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवा गुर्जर के भाई रंगलाल और नंदलाल ने आरोप लगाया कि बाबू गुर्जर उर्फ बाबूलाल गुर्जर व एक दर्जन साथियों ने देवा गुर्जर की हत्या की है। बाबूलाल उससे फिरौती के पांच लाख रुपए मांग रहा था।

सप्ताहभर पहले बाबू गुर्जर व देवा गुर्जर में झगड़ा

सप्ताहभर पहले बाबू गुर्जर व देवा गुर्जर में झगड़ा

देवा गुर्जर के भाइयों की मानें तो चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में प्लांट का काम चल रहा है, जिसके कार्य में देवा गुर्जर ने अपनी आठ दस गाड़ियां लगा रखी थी। कोटा जिले के गांव चेचट का रहने वाला बाबूलाल गुर्जर उससे अवैध वसूली करना चाहता था। रुपए देने से मना करने पर सप्ताह भर पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था।

देख लेने की धमकी दी थी

देख लेने की धमकी दी थी

झगड़े के बाद देवा गुर्जर कोटा जिले के आरकेपुरम पुलिस थाने में रिपोर्ट देने आया था। वहां परसाराम, श्योपर व बाबूलाल भी आ गए थे। दोनों पक्षों के बीच बहस हुई थी। परसाराम व श्योपर ने पुलिस के सामने ही देवा को देख लेने की धमकी दी थी।

कैसे हुई देवा गुर्जर की हत्या?

कैसे हुई देवा गुर्जर की हत्या?

सोमवार शाम को देवा गुर्जर गाड़ी ठीक करवाने रावतभाटा गया था। देवा के साथ उसके दो- तीन साथी भी थे। गाड़ी को मिस्त्री के यहां ठीक करवाने डालकर देवा सैलून की दुकान पर आया था। उधर, बाबूलाल गुर्जर, भैरू, परसाराम समेत 10-12 बदमाशों योजनानुसार देवा पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे देवा गुर्जर की मौत हो गई। उसके शरीर पर 18 से ज्यादा घाव मिले।

आरकेपुरम थाने का हिस्ट्रीशीटर था देवा गुर्जर

आरकेपुरम थाने का हिस्ट्रीशीटर था देवा गुर्जर

कोटा सिटी SP केसर सिंह ने बताया कि देवा गुर्जर मूलरूप से कोटा जिले के आरकेपुरम पुलिस थाना इलाके के गांव बोराबास का रहने वाला था। वह पड़ोसी जिले चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ 15 मामले दर्ज थे।

 देवा गुर्जर ने की थी दो शादियां

देवा गुर्जर ने की थी दो शादियां

बता दें कि देवा गुर्जर के दो पत्नी हैं। दोनों एक साथ एक ही घर में रहती हैं। एक का नाम काली बाई व दूसरी का नाम इंदिरा बाई है। पहली पत्नी से देवा गुर्जर के आठ बेटियां पैदा हुईं। बेटे की चाह में दूसरी शादी की, जिससे बेटा हुआ। देवा अपनी दोनों पत्नियों के साथ ही रील बनाया करता था। करवा चौथ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।

Deva Gurjar Kota : देवा गुर्जर कोटा में रखता था दो बीवी व 9 बच्चे, सोशल मीडिया पर 2 लाख फॉलोअर्स भीDeva Gurjar Kota : देवा गुर्जर कोटा में रखता था दो बीवी व 9 बच्चे, सोशल मीडिया पर 2 लाख फॉलोअर्स भी

Comments
English summary
Deva Gurjar best friend Babulal Gurjar became enemy shoot Instagram reels together
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X