कोटा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान में अहमदाबाद-कानपुर बस का एक्सीडेंट, एमपी-यूपी के चार यात्रियों की मौत

Google Oneindia News

कोटा, 25 मई। राजस्थान में सीमल्या के पास कोटा-बारां नेशनल हाईवे 27 पर मंगलवार तड़क सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ। चालक चलती बस में से गुटखे का पीक मारने के लिए बाहर झांका था। तभी एक्सीडेंट हो गया।

kota accident

जानकारी के अनुसार निजी ट्रेवल्स की बस अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी। इसमें 50 सवारियां थीं। हादसे में तीन यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। एक यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।अहमदाबाद से कानपुर जा रही बस में 50 यात्री सवार थे। बस चालक गुटखे की पीक थूकने के प्रयास में बस का संतुलन बिगड़ गया। तेज गति बस हाईवे पर खड़े बजरी से भरे ट्रेलर से जा भिड़ी। बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया।

बस एक्सीडेंट में कुल 12 यात्रियों को चोट आई। पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। मृतकों में यूपी के बख्तर निवासी वीरेंद्र सिंह (32), नारायण सिंह (38) निवासी मोहना, ग्वालियर एमपी, जितेंद्र सिंह (35) निवासी पाली खुर्द यूपी, जितेंद्र (42) निवासी भटवा मैनपुरी यूपी शामिल थे।

पेपर लीक के बाद राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती अब समान पात्रता परीक्षा के दायरे में, दो पेपर देने होंगेपेपर लीक के बाद राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती अब समान पात्रता परीक्षा के दायरे में, दो पेपर देने होंगे

डीएसपी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि बस में करीब 45 से 50 सवारियां थी। तड़के 3-4 बजे कोटा-बारां हाइवे पर सीमलिया कट के पास बस चालक ने गुटखे की पीक थूकने की कोशिश की, तभी उसका नियंत्रण बिगड़ा और बस ने हाइवे पर खड़े बजरी से भरे ट्रेलर के पीछे से टक्कर मारी। ट्रेलर के पीछे के हिस्से में कोने पर बस की टक्कर लगी और बस आगे जाकर अनियंत्रित हो गई। चालक जब तक संभलता बस पलट गई।

Comments
English summary
Ahmedabad-Kanpur bus accident in Rajasthan, four passengers of MP-UP killed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X