कासगंज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Kasganj Altaf Case : कासगंज के अल्ताफ ने 2 फीट ऊंचे नल से कैसे लगाई फांसी? पुलिस के दावों पर उठ रहे ये सवाल

Google Oneindia News

कासगंज, 11 नवंबर: उत्तर प्रदेश के कासगंज में 22 साल के अल्ताफ की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। अल्ताफ घर का बड़ा बेटा था और पेंटिंग, पुताई का काम करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों ने पुलिस पर अल्ताफ की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस का दावा की उसने कोतवाली के बाथरूम में नल के सहारे फांसी लगाई आत्महत्या कर ली। पुलिस के इस दावे से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस के दावों पर उठ रहे ये सवाल

पुलिस के दावों पर उठ रहे ये सवाल

दरअसल, पुलिस जिस बाथरूम के नल की बात कर रही है, उसकी ऊंचाई दो से ढाई फीट बताई जा रही है। ऐसे में पहला सवाल तो ये उठ रहा है कि 5 फीट 6 इंच का कोई आदमी ढाई फीट के नल से कैसे लटक सकता है। क्या उसने जमीन पर लोट-लोटकर आत्महत्या की? दूसरा सवाल ये है कि क्या उस नल ने अल्ताफ का भार सह लिया होगा, क्योंकि नल ज्यादा मजबूत नहीं दिख रहा है। वहीं, तीसरा सवाल ये है कि पैर जमीन पर रखकर कोई कैसे फांसी लगाकर मर सकता है। क्यों ऐसा माना जाता है कि फंदे से लटके शख्स का पैर अगर जमीन से ऊपर नहीं है तो उसकी जान जा ही नहीं सकती। पुलिस का कहना है कि अल्ताफ ने जैकेट से जुड़ी टोपी में लगी रस्सी के सहारे फंदा लगाया। अब सवाल ये है कि क्या वह डोरी इतनी मजबूत थी कि उसका भार सह ले? एक और सबसे बड़ा सवाल ये है कि हवालात और शौचालय में महज कुछ कदमों की दूरी है, क्यों किसी को बाहर आवाज नहीं आई?

पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया, अल्ताफ की मौत

पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया, अल्ताफ की मौत


22 वर्षीय अल्ताफ कासगंज के नगला सैय्यद इलाके में रहता था। एक नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे घर से उठाया था। पुलिस ने उसके घरवालों से कहा कि पूछताछ के बाद अल्ताफ को छोड़ देंगे। पिता चांद मियां ने बेटे को इस उम्मीद के साथ पुलिस को सौंप दिया कि बेटा गलत नहीं है, वह वापस आ जाएगा। अगले दिन बेटे की मौत की खबर आ गई। पुलिस ने घरवालों को बताया कि अल्ताफ ने आत्महत्या की है।

Recommended Video

Kasganj: Police Custody में कैसे गई Altaf की जान, मौत की थ्योरी पर उठे सवाल | वनइंडिया हिंदी
पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

लापरवाही को लेकर एसपी ने कोतवाली पुलिस स्टेशन के एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।

kasganj altaf case : मायावती ने यूपी सरकार को घेरा, उच्चस्तरीय जांच की मांगkasganj altaf case : मायावती ने यूपी सरकार को घेरा, उच्चस्तरीय जांच की मांग

English summary
kasganj altaf case questions raised in police theory
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X