कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

30 साल की उम्र में पाकिस्तान कमाने गये, जासूसी के आरोप में 8 साल जेल में रहे, 28 साल बाद वापस लौटे कानपुर के शमसुद्दीन

Google Oneindia News

कानपुर। 28 साल बाद कानपुर के शमसुद्दीन पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर देश लौटे। शमसुद्दीन का इंतजार उसका परिवार कर रहा है। कानपुर में भाई फहीमुद्दीन को अपने भाई के घर लौटने की खुशी है। सीसामऊ के सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने भी कहा है कि शमसुद्दीन के परिवार को जिस मदद की जरूरत होगी, पुलिस प्रशासन करेगी। शमसुद्दीन जब तीस साल के थे, तब पाकिस्तान कमाने गये थे। जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में वो आठ साल से बंद थे। कराची की जेल से छूटकर वे भारत लौटे तो अमृतसर में उनको क्वारंटाइन किया गया है।

Shamshuddin retured from Pakistan after 28 years, spent eight years in Karachi jail

सीसामऊ क्षेत्र के कंघी मोहाल निवासी फहीमुद्दीन ने बताया कि 28 साल पहले 1992 में भाई शमसुद्दीन पाकिस्तान चले गए थे तो परिवार को लोगों को अच्छा नहीं लगा था कि वे अपना देश छोड़कर गए। वे लौटकर नहीं आए तो बाद में उनकी पत्नी भी पाकिस्तान गई थीं लेकिन तलाक के बाद वो वापस लौट गई। कहा कि भाई से उनकी फोन पर बात हो जाती थी, वो घर वापस आना चाहते थे। इसके लिए वे कोशिश भी करते रहे लेकिन 12 साल से उनका परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया। फिर बाद में पता चला कि जासूसी के आरोप में वे पाकिस्तान की जेल में बंद रहे। 28 साल बाद फिर उनकी मुलाकात भाई से होगी। भाई फहीमुद्दीन ने बताया कि कुछ दिन पहले शमसुद्दीन से उनकी बात हुई तो उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की जेल में उन पर बहुत जुल्म हुए। उनको एक अंधेरे कमरे में रखा जाता था और खाने को भरपेट भोजन भी नहीं दिया जाता था। शमसुद्दीन की पत्नी और बच्चे कहां हैं, यह फहीमुद्दीन को मालूम नहीं। कहा कि वह भी शमसुद्दीन के साथ पाकिस्तान गई थीं, बाद में वह कानपुर लौट आईं। अब कहां हैं, पता नहीं।

Shamshuddin retured from Pakistan after 28 years, spent eight years in Karachi jail

30 साल की उम्र में जूता कारीगर शमसुद्दीन कानपुर से दिल्ली काम की तलाश में आए। शमसुद्दीन एक रिश्तेदार के कहने पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे पाकिस्तान चले गए। 2012 में भारत लौटने की कोशिश में शमसुद्दीन पासपोर्ट बनवाने की कोशिश में थे कि खुफिया एजेंसी ने उनको पकड़ा था। पाकिस्तान में उन पर नकली पासपोर्ट रखने और जासूसी का आरोप लगा था। पाकिस्तान की अदालत ने उनको आठ साल कैद की सजा दी थी। सजा काटने के बाद पाकिस्तान ने शमसुद्दीन को रिहा कर दिया। अमृतसर के हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। पाकिस्तान गए शमसुद्दीन अब 58 साल के हो चुके हैं। 26 अक्टूबर को 28 साल बाद फिर से वह भारत लौटे। उनके वापस लौटकर आने से परिवार में खुशी का माहौल है। सीसामऊ सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने भी उनको हर संभव मदद देने की बात कही है।

दिवाली से पहले चमकी किस्मत, खेत में दबा मिला खजाना लूटने की पूरे गांव में मच गई होड़दिवाली से पहले चमकी किस्मत, खेत में दबा मिला खजाना लूटने की पूरे गांव में मच गई होड़

Comments
English summary
Shamshuddin retured from Pakistan after 28 years, spent eight years in Karachi jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X