कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कानपुर: कोरोना संक्रम‍ित पत्‍नी को ऑक्‍सीजन के लिए 4 द‍िन से परेशान पति, कहीं से न‍हीं म‍िली मदद

Google Oneindia News

कानपुर, अप्रैल 26: उत्‍तर प्रदेश में ऑक्‍सीजन की क‍िल्‍लत कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश के हर जिले से ऑक्‍सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं। रोजाना ऑक्‍सीजन के अभाव में मरीजों की जान जा रही है। मरीजों को अस्‍पताल में बेड तक नहीं म‍िल पा रहा है। कानपुर में रहने वाले अन‍िल बाजपेयी की 52 वर्षीय पत्‍नी रश्‍मी कोरोना से संक्रम‍ित हैं। व‍ह प‍िछले चार द‍िनों से पत्‍नी को अस्‍पताल में भर्ती कराने की कोशि‍श कर रहे हैं, लेकिन उन्‍हें बेड नहीं म‍िल पा रहा है। रविवार को अन‍िल की पत्‍नी का ऑक्‍सीजन लेवल 60 तक पहुंच गया। उन्‍होंने अधि‍कार‍ियों, अस्‍पतालों और हेल्‍पलाइन नंबर से लेकर तमाम रिश्‍तेदारों और दोस्‍तों को फोन क‍िया, लेकिन अपनी पत्‍नी के लिए बेड का इंतजाम नहीं कर पाए। अन‍िल ने कहा, मैंने हर जगह कॉल क‍िया, लेक‍िन कहीं भी बेड नहीं म‍िला।'

man unable to get bed and oxygen for his 53 year old corona patient wife in kanpur

पुलिसकर्मी ने एक लाख रुपए में खरीदा ऑक्‍सीजन स‍िलेंडर

कोरोना वॉर‍ियर के रूप में काम कर रहे 34 वर्षीय पुलिस कॉन्‍स्टेबल, जोकि कानपुर स‍िटी में तैनात हैं, उन्‍होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से उन्‍हें कोई मदद नहीं म‍िली। इसके बाद खुद ही घर में रहकर फोन पर डॉक्‍टर से सलाह लेकर अपना इलाज कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा, 'मैंने अपने अधिकार‍ियों को सूचना नहीं दी है, क्‍योंकि मेरे पास कोव‍िड पॉजिटि‍व र‍िपोर्ट नहीं है, लेकिन प‍िछले 4 द‍िनों से मेरे शरीर में कोरोना के लक्षण हैं। जब मुझे लगा क‍ि प्रशासन की ओर से मुझे मदद नहीं म‍िल सकेगी तो मैने अपने डॉक्‍टर दोस्‍त से फोन पर बात की, जिसने मुझे गाइड क‍िया। मुझे कहीं भी बेड नहीं म‍िला, लेकिन लखनऊ में एक रिश्तेदार के माध्यम से एक ऑक्सीजन स‍िलेंडर खरीदने में कामयाब रहा। इस स‍िलेंडर को मैंने 1 लाख रुपए में खरीदा है।'

PM-CM की मीटिंग में नीति आयोग ने जारी किया अनुमान, कहा- 30 अप्रैल से यूपी में और बिगड़ेंगे हालातPM-CM की मीटिंग में नीति आयोग ने जारी किया अनुमान, कहा- 30 अप्रैल से यूपी में और बिगड़ेंगे हालात

लखनऊ के बाद यूपी में कानपुर में कोरोना से सबसे ज्‍यादा मौतें

कानपुर में कोरोना वायरस के आंकड़ों की बात करें तो यहां रविवार को एक द‍िन में 2153 नए मरीज म‍िले। जबकि 19 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई। स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग के मुताबिक, जिले में एक्‍ट‍िव मामलों की संख्‍या 16,916 हो गई है। वहीं, अब तक यहां 1062 लोगों की कोरोना से जान गई है। यह संख्‍या प्रदेश में लखनऊ के बाद दूसरे नंबर पर है। बता दें, उत्तर प्रदेश में भी ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। अलग-अलग जिलों में ऑक्सीजन के लिए लोग परेशान हैं। बीते द‍िनों लखनऊ से ऑक्सीजन के आभाव में वीर अब्दुल हमीद के बेटे की भी मौत हो गई थी।

Comments
English summary
man unable to get bed and oxygen for his 53 year old corona patient wife in kanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X