कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जेल से बाहर आए इत्र कारोबारी पीयूष जैन, घर से मिला था 23 KG गोल्ड और 196 करोड़ रुपए

जेल से बाहर आए इत्र कारोबारी पीयूष जैन, घर से मिला था 23 KG गोल्ड और 196 करोड़ रुपए

Google Oneindia News

कानपुर, 08 सितंबर: बीते साल दिसंबर महीने में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों पर डीजीजीआई ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान पीयूष जैन के घर से 'अकूत दौलत' के साथ-साथ 23 किलो प्योर गोल्ड भी बरामद हुआ था। जिसके बाद से पीयूष जैन कानपुर जिला जेल में बंद थे। बीते 09 महीने बाद आज यानी गुरुवार दोहपर को जिला जेल से रिहा हो गए। जेल से रिहा होने के बाद पीयूष जैन ने एक शब्द नहीं कहा और गाड़ी में बैठकर घर चले गए।

 9 महीने बाद जेल से बाहर आए पीयूष जैन

9 महीने बाद जेल से बाहर आए पीयूष जैन

इत्र कारोबारी पीयूष जैन को बीती 01 सितंबर को हाईकोर्ट से 196 करोड़ रुपये बरामदगी मामले में जमानत मिली थी। इस मामले में उसकी पत्नी कल्पना जैन और बेटा प्रियांश जैन ने दस-दस लाख रुपए की एफडी (फिक्स्ड डिपाजिट) बंधपत्र के रूप में दाखिल की थी। एफडी का सत्यापन होने के बाद बुधवार की शाम पीयूष को जेल से छोड़ने का परवाना जेल भेजा गया था। लेकिन उनकी रिहाई नहीं हो सकी थी। क्योंकि, रिहाई के परवाने में तकनीकी खामी के कारण जेलर ने बुधवार को होने वाली रिहाई रोक दी थी। गुरुवार को परवाने की खामी दूर करने के बाद दोबारा जेल भेजा गया, जिसके बाद पीयूष जैन की रिहाई हो सकी।

पिछले साल पीयूष जैन के ठिकानों पर DGGI ने मारा था छापा

पिछले साल पीयूष जैन के ठिकानों पर DGGI ने मारा था छापा

22 दिसंबर 2021 को डीजीजीआई अहमदाबाद की टीम ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज स्थित घर, गोदाम, कानपुर के आनंदपुरी स्थित मकान पर छापा मारा था। छापेमारी में करीब 196.45 करोड़ रुपये कैश और 23 किलो सोने के बिस्कुट बरामद किए थे। इसके अलावा 600 लीटर चंदन का तेल भी बरामद किया था, जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए बताई गई थी। छापेमारी के बाद पुलिस ने पीयूष जैन को हिरासत में लिया था और 27 दिसंबर को डीडीजीआई ने पीयूष को जेल भेज दिया था।

पीयूष के घर बरामद सोना 99.98% प्योर

पीयूष के घर बरामद सोना 99.98% प्योर

बता दें कि पीयूष जैन के घर से जो 23 किलो सोना बरामद हुआ था, उसपर विदेश मुहर अंकित थी। इस सोने की जांच लखनऊ की डीआरआई टीम अलग से कर रही थी। डीआरआई ने सोने की शुद्धता जांचने के लिए इसकी जांच सेंट्रल रेवेन्यू कंट्रोल लेबोरेट्री (सीआरसीएल) नई दिल्ली से कराई गई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट 12 मई को आ गई थी। जांच रिपोर्ट ऐसा दावा किया गया है कि पीयूष जैन के घर से जब्त किया गया सोने में 99.83 फीसदी शुद्धत पाई गई है। इस तरह का सोना केवल विदेश में ही मिलता है।

ये भी पढ़ें:- अखिलेश ने केशव मौर्य को दिया CM बनने का ऑफर, तो जानिए डिप्टी सीएम ने सपा अध्यक्ष को क्या दिया जवाबये भी पढ़ें:- अखिलेश ने केशव मौर्य को दिया CM बनने का ऑफर, तो जानिए डिप्टी सीएम ने सपा अध्यक्ष को क्या दिया जवाब

English summary
Kanpur News: Perfume businessman Piyush Jain released from jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X