जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पत्नी व बेटे को इंडिया में छोड़ पति ने रूस जाकर की दूसरी शादी, दो बच्चे भी हो गए

Google Oneindia News

जोधपुर, 27 जनवरी। राजस्थान में पत्नी व दस साल के बेटे को छोड़कर एक शख्स द्वारा रूस जाकर दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। अब पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर पति की वीजा अवधि आगे नहीं बढ़ाने की गुहार लगाई है।

jodhpur

मामला ये है कि बाड़मेर निवासी दीपिका की शादी 1 सितंबर 2009 को जोधपुर निवासी भगवानदास के साथ हुई थी। शादी के चार साल तक दोनों के बीच सब ठीक था। इस दौरान एक बेटे का भी जन्म हुआ, जो अब दस साल का हो चुका है।

साल 2014 में भगवानदास कपड़े का बिजनेस करने मास्को चला गया। वहां जाकर दूसरी शादी कर ली। उसके दो बच्चे भी बता जा रहे हैं। पीड़िता ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि पति के मास्को जाने के बाद ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे। ऐसे में दीपिका को उसे अपने पिता साथ ले गए।

2016 में पति भगवानदास के वापस भारत आने के बाद दीपिका को जोधपुर ले गया। ससुराल वालों से समझाया। लेकिन, ससुराल वालों ने भगवानदास के वापस विदेश जाने के बाद वपास दहेज की मांग करने लगे। 2018 व 2020 में भगवानदास के भारत आने पर वापस दीपिका को जोधपुर ले गया।

सास-ससुर ने किया बहू का कन्यादान, बेटे की मौत के बाद पढ़ाकर टीचर बनाया, कैग ऑडिटर से की दूसरी शादीसास-ससुर ने किया बहू का कन्यादान, बेटे की मौत के बाद पढ़ाकर टीचर बनाया, कैग ऑडिटर से की दूसरी शादी

2020 में दीपिका पति के साथ रूस जाने की जिद करने लगी लेकिन पति टालता रहा। इस जिद में दोनों के बीच झगड़ा हुआ और भगवान ने बता दिया कि उसने वहां दूसरी शादी कर ली है। भगवान दास ने दीपिका पर वहां की शादी और बच्चे के फोटो फेंक दिए।

एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाने मे मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता का पति विदेश में है। ऐसे में उसे पकड़ने में दिक्कत होगी। विदेश में जाकर कोई व्यक्ति जांच करे इसका प्रावधान भी नहीं है। एनओसी जारी करवाएंगे। इससे भारत में एंट्री करते ही बाड़मेर पुलिस को सूचना मिल जाएगी।

Comments
English summary
Leaving the wife and son in India husband went to Russia and married second time
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X