जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने चूमा MLA Divya Madena का सिर, BJP नेता को दिव्‍या ने दिए ये 7 कैप्‍शन

Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने चूमा MLA Divya Madena का सिर, BJP नेता को दिव्‍या ने दिए ये 7 कैप्‍शन

Google Oneindia News

Bharat Jodo Yatra Rajasthan MLA Divya Maderna Rahul Gandhi Viral photo : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर राजस्‍थान के जोधपुर जिले की ओसियां सीट से कांग्रेस विधायक दिव्‍या मदेरणा एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं। वजह ये है कि दिव्‍या मदेरणा की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। तस्‍वीर में राहुल गांधी विधायक दिव्‍या मदेरणा का सिर चूमते नजर आ रहे हैं।

दिव्‍या मदेरणा को ट्रोल किया जा रहा

दिव्‍या मदेरणा को ट्रोल किया जा रहा

सोशल मीडिया में दिव्‍या मदेरणा को ट्रोल किया जा रहा है। भाजपा नेता अरुण यादव ने ट्रोल करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से भारत जोड़ो यात्रा की राहुल गांधी व दिव्‍या मदेरणा की पोस्‍ट शेयर करके लिखा कि 'कैप्‍शन प्‍लीज'। इसके बाद तो ट्विटर हैंडल पर दिव्‍या मदेरणा को ट्रोल करने वालों की संख्‍या बढ़ती चलती गई। खुद दिव्‍या मदेरणा ने भी अरुण यादव की इस पोस्‍ट को रीट्वीट करते हुए एक नहीं बल्कि सात कैप्‍शन बता डाले।

दिव्‍या मदेरणा ने बताए ये सात कैप्‍शन

दिव्‍या मदेरणा ने बताए ये सात कैप्‍शन

कैप्शन 1 : बड़े भाई ,संरक्षक ,अभिभावक

कैप्शन 2 : करुणा और मानवीय गुणों से परिपूर्ण हमारे नेता राहुल गांधी जी
कैप्शन 3 : राहुल गांधी जी अजेय और अपराजेय है ऐसी कुंठित सोच व ताकतों से
कैप्शन 4 : ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा एक जन आंदोलन बन गई है । भाजपा की असुरक्षा साफ झलक रही है।
कैप्शन 5 : शर्म आती है आप पर। आपकी भी बेटी, पत्नी और मां होंगी।
कैप्शन 6 : अभिभावक (पितृहीन शिशु का संरक्षक)
कैप्शन 7 : चरित्र हनन बंद करो। राजनीतिक रूप से लक्षित करने के कुछ बेहतर तरीके खोजें।

 दिव्‍या मदेरणा ने सुनाई खरी-खरी

दिव्‍या मदेरणा ने सुनाई खरी-खरी

विधायक दिव्‍या मदेरणा ने ट्रोल करने वालों को सात कैप्‍शन देने के साथ साथ खूब खरी खरी भी सुनाई। दिव्‍या मदेरणा ने लिखा कि 'एक दल के शीर्षतम नेता का अपने लोगों को इतनी करुणा भाव से अहसास करना कि आप कांग्रेस परिवार का अमूल्य हिस्सा हैं, यह दर्शाता है कि वह कांग्रेस के कट्टर समर्थकों के प्रति कितने संवेदनशील और भावनात्मक रूप से जुड़े हैं। ये मानवीय गुण आप जैसे नेताओं में विलुप्त हैं। इंक़लाब-ए-सुब्ह की कुछ कम नहीं ये भी दलील, पत्थरों को दे रहे हैं आइने खुल कर जवाब। "नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो" के नारों के साथ यह जनसैलाब देश में भाजपा की विभाजनकारी नीति के खिलाफ राहुल जी के नेतृत्व में एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है ।'

सोनिया गांधी से की मुलाकात

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद दिव्‍या मदेरणा ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल बदल ली और राहुल गांधी के साथ वाली अपनी तस्‍वीर लगाई है। इसके अलावा दिव्‍या मदेरणा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दिव्‍या मदेरणा ने लिखा कि 'आज मेरी आदर्श, पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा, आदरणीय सोनिया गांधी जी से उनके दिल्ली आवास पर आत्मीय मुलाकात की। सन 1998 में जब वह पहली बार कांग्रेस अध्यक्षा चुनी गयी थी तब मैं दसवी कक्षा की छात्रा थी और अपने प्रिय दादाजी स्वर्गीय परसराम मदेरणा जी के साथ तब से हमेशा उनसे मिलने जाती थी'

दिव्‍या मदेरणा के समर्थन में कई यूजर

दिव्‍या मदेरणा के समर्थन में कई यूजर

ऐसा नहीं है कि दिव्‍या मदेरणा को राहुल गांधी वाली तस्‍वीर को लेकर सिर्फ ट्रोल ही किया जा रहा है बल्कि उनके समर्थन में भी कांग्रेस के कई नेता व सोशल मीडिया यूजर खड़े नजर आ रहे हैं। हर कोई ट्रोलर्स को जवाब दे रहा है। एक यूज़र ने लिखा, 'इस तस्वीर में परिवार वालों को भाई का प्यार दिखेगा। बाक़ी बीमार मानसिकता वाले तो अपनी मॉ बहन के लिए भी गंदा सोचते हैं।'

जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी

दूसरे ने लिखा कि 'जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी...ये भी तो हो सकता है ना कि कुछ लोगों को दिव्या मदेरणा का आगे बढ़ना रास नहीं आ रहा हो। Progress देखकर ईर्ष्या...? या व्यक्ति की खुद की सोच परिलक्षित हो रही हो।'

Divya Maderna VS Hanuman Beniwal : दिव्या की शादी व बच्चों पर बेनीवाल ने क्या कहा जो समर्थक भड़क गए?Divya Maderna VS Hanuman Beniwal : दिव्या की शादी व बच्चों पर बेनीवाल ने क्या कहा जो समर्थक भड़क गए?

Comments
English summary
Bharat Jodo Yatra Rajasthan MLA Divya Maderna Rahul Gandhi Viral photo captions to trollers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X