Love Affair: प्रेमी-प्रेमिका की आखिरी मुलाकात, परिजनों ने प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला
जौनपुर जिले से Love Affair का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जौनपुर जिले के खेतासराय थाना अंतर्गत एक गांव में प्रेमिका से मिलने के लिए मध्य रात्रि में प्रेमी पहुंचा था। इस दौरान प्रेमिका के परिजन वहां पहुंच गए और प्रेमी को पकड़कर पिटाई कर दिए। मारने पीटने के बाद प्रेमी को पकड़कर प्रेमिका के परिजन उसे अपने घर लेकर चले गए। प्रेमिका वहां से भागकर प्रेमी के घर पहुंची और उसके परिजनों से पूरी बात बताई। प्रेमी के परिजन वहां पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

काफी समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग
जौनपुर जिले के खेतासराय थाना अंतर्गत लतीफपुर गांव का रहने वाला 22 वर्षीय धनबली नामक युवक खेतासराय थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली सजातीय युवती से काफी समय से प्रेम करता था। दोनों एक दूसरे से मुलाकात भी करते थे। हालांकि प्रेमिका के परिजन युवती और युवक के रिश्ते के बारे में जानने के बाद नाराजगी प्रकट किए थे। बताया जा रहा है कि युवती के परिजनों द्वारा इस बात को लेकर कई बार युवती को डांट फटकार भी लगाई गई थी।

शनिवार को रात में पहुंचा था मिलने
इसी बीच शनिवार रात में धनबली अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंच गया। इसकी जानकारी किसी तरह युवती के परिजनों को हो गई। रात में जब घर से निकल कर युवती धनबली से मिलने के लिए पहुंची तो उसके घर वाले भी चोरी छ्पिे वहां पहुंच गए। युवती के घरवालों ने प्रेमी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। आरोप है कि लोगों ने लाठी डंडा से पीटने के साथ ही उसके ऊपर कुल्हाड़ी से भी हमला कर दिया। हमले में प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया तो प्रेमिका के घर वाले उसे उठाकर अपने घर लेकर चले गए।

प्रेमिका ने प्रेमी के परिजनों को बताई पूरी बात
गंभीर रूप से घायल प्रेमी को देखकर प्रेमिका अपने घर से भागकर प्रेमी के घर पहुंचे और उसके परिजनों से पूरी बात बताई। उसके बाद प्रेमी के परिजन भागे दौड़े प्रेमिका के घर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दिया। प्रेमिका के घर प्रेमी मरणासन्न स्थिति में पड़ा हुआ था। उसके बाद प्रेमी के परिवार के लोग उसे शाहगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के दौरान प्रेमी की मौत हो गई। मौत हो जाने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। इस मामले में मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।