जम्मू-कश्मीर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: पानी के पाइप में बर्फ के टुकड़ों की सप्लाई ! कश्मीर में हाड़ कंपाने वाली ठंड, डल झील जमी

पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली सर्दी के बीच आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में आलम ये है कि पानी के पाइप में बर्फ बह रही है।

Google Oneindia News
dal lake

पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली सर्दी के बीच आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में आलम ये है कि पानी के पाइप में बर्फ बह रही है। जम्मू-कश्मीर में 21 दिसंबर के बाद चिल्लई कलां कड़ाके की सर्दी का संकेत है। हाड़ कंपाने वाली सर्दी के बीच डल झील में बर्फ जमने की तस्वीरें सामने आई हैं। सप्लाई वाटर पाइप लाइन में बर्फ बहती दिखी है।

तापमान चौथे दिन शून्य से नीचे रहा

तापमान चौथे दिन शून्य से नीचे रहा

घाटी में तापमान लगातार चौथे दिन शून्य से नीचे बना रहा। जमी हुई डल झील के हिस्सों के अलावा कश्मीर में पाइपों से बह रही बर्फ की तस्वीरें सामने आई हैं। एनडीटीवी की एक वीडियो रिपोर्ट में देखा गया है कि घाटी में पानी की पाइपलाइनों से बर्फ बह रही है।

डल झील का पानी जमा

डल झील का पानी जमा

श्रीनगर में डल झील का बड़ा हिस्सा गुरुवार को जमा हुआ दिखा। कुछ क्षेत्रों में स्थानीय लोगों ने पानी की आपूर्ति को पिघलाने के लिए जमी हुई पाइपलाइनों के नीचे आग लगाने का सहारा लिया। पीटीआई की तस्वीरों में दिखा कि डल झील में शिकारा चलाने वाले लोगों को बर्फ की परत काटनी पड़ी।

21 दिसंबर से कश्मीर में 'चिल्लाई कलां'

21 दिसंबर से कश्मीर में 'चिल्लाई कलां'

रिपोर्ट्स के मुताबिक 40 दिनों की कठोर सर्दी का सीजन 21 दिसंबर से शुरू होने के बाद कश्मीर को 'चिल्लाई कलां' की चपेट में बताया जाता है। 30 जनवरी को समाप्त होने वाली चिल्लई कलां की अवधि में लगातार बर्फबारी होती है। घाटी में कई जल श्रोत जम जाते हैं।

कड़ाके की सर्दी, बर्फ जमी, माइनस में तापमान

कड़ाके की सर्दी, बर्फ जमी, माइनस में तापमान

घाटी में पिछले एक महीने से न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है। एएनआई की तस्वीरों में तालाबों और झीलों में बर्फ जमी हुई देखी जा सकती है। श्रीनगर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान माइनस 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में शून्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान रिकॉर्ड किया गया। ये जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा।

Recommended Video

Jammu Kashmir Snowfall: Patnitop, Srinagar में बर्फ से ढके पहाड़ | वनइंडिया हिंदी *News
ठंड से अभी राहत के आसार नहीं

ठंड से अभी राहत के आसार नहीं

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक गुलमर्ग के स्की रिजॉर्ट रिजॉर्ट में तापमान माइनस 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। काजीगुंड और कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। अगले कुछ दिनों में, इस क्षेत्र में शुष्क मौसम और ठंडी रात का कहर बना रहेगा। ठिठुरन के बीच डल झील का जमना और पानी की पाइप में बर्फ बहने की वीडियो वायरल हो रही है।

नीचे देखें बर्फ बहने की वीडियो---

40 दिनों की कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले रविवार और सोमवार को बर्फबारी की संभावना है। 40 दिनों की कड़ाके की सर्दी के बाद कम कठोर शीत लहर जारी रहती है। इस दौरान 20 दिन की ठंड की अवधि 'चिल्लई-खुर्द' (छोटी ठंड) और 10 दिन लंबी 'चिल्लई-बच्चा' (बेबी कोल्ड) कहलाती है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : महबूबा के सामने दिखी आशिकी, दूल्हे ने सबके सामने बना डाली 'चांद से मुखड़े' की LIVE Painting

Comments
English summary
video ice flowing in pipe dal lake water freeze bone chilling cold jk 40 days Chillai Kalan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X