जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जयपुर में अवैध निर्माण पर चल रहा बुलडोजर, 5 मंजिला बिल्डिंग गिराई, देखें VIDEO

JDA demolished 5 storey building : जयपुर शहर में गुर्जर थड़ी के पास स्थित पांच बिल्डिंग के नजदीक ही अधिगम कोचिंग भी बिल्डिंग भी तोड़ी गई थी। वो पेपर लीक मास्‍टर माइंड की थी।

Google Oneindia News
building in Gurjar ki Thadi in Jaipur

राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में इन दिनों जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) एक्‍शन मोड में है। अवैध निर्माण के खिलाफ धड़ाधड़ा कार्रवाई कर रहा है। पेपर लीक मास्‍टर माइंड की अधिगम कोचिंग के भवन पर बुलडोजर चलाए जाने के बाद उसके पास ही स्थित अवैध बिल्डिंग भी गिरा दी है। जयपुर शहर में गुर्जर की थड़ी पर‍ स्थित यह पांच मंजिला बिल्डिंग चंद सेकंड में ही धराशाही हो गई। बिल्डिंग गिरते हुए का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

पांच मंजिला बिल्डिंग को भी गिरा दिया

पांच मंजिला बिल्डिंग को भी गिरा दिया

बता दें कि यह बिल्डिंग बीते तीन साल से जयपुर विकास प्राधिकरण के एनफोर्समेंट विंग के निशाने पर थी। राजस्‍थान शिक्षक भर्ती के मास्‍टर माइंड की अधिगम कोचिंग भवन पर तोड़ने के बाद अब इस पांच मंजिला बिल्डिंग को भी गिरा दिया।

जयपुर में तीन साल में 142 अवैध इमारतों को सील किया जा चुका है। इनमें से 76 को धवस्‍त कर दिया गया है। शेष के लिए भी प्रक्रिया जारी है। गुर्जर की थड़ी इलाके में 21 जनवरी को सुबह कई लोगों की नींद जेडीए के बुलडोजर की आवाज से टूटी, क्‍योंकि दल बल के साथ पहुंचे जेडीए के दस्‍ते ने अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई अलसुबह शुरू की थी।

Recommended Video

Rajasthan Paper Leak मामले पर Sachin Pilot ने पूछा CM Ashok gehlot से सीधा सवाल | वनइंडिया हिंदी
दो सप्‍ताह में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई

दो सप्‍ताह में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई

उल्‍लेखनीय है कि जयपुर में दो सप्‍ताह में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। 12 दिन पहले ही गुर्जर की थड़ी स्थित अधिगम कोचिंग की बिल्डिंग को गिराया गया था। गुर्जर की थड़ी चौराहे पर स्थित आवासीय भूखण्‍ड पर अवैध तरीके से खड़ी की गई इस पांच मंजिला इमारत को गिराने में दो दिन लगे।

जेडीए की इस कार्रवाई को देखने के लिए मौके पर काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। यहां गोपालपुरा बाइपास पर बनी 50 से ज्‍यादा बिल्डिंगों के मालिकों में दहशत रही। कहा जाता है कि इस रोड पर ज्‍यादातर बिल्डिंग जेडीए से बिना अनुमति के बनाई गई हैं।

नोटिस जारी कर भवन को सील कर दिया था

नोटिस जारी कर भवन को सील कर दिया था

जी न्‍यूज की एक खबर के अनुसार सुखविहार योजना के भूखंड संख्‍या 34 बनी इस इमारत में व्‍यवसायिक उपयोग के हिसाब से निर्माण कर लिया गया था। जब यह बिल्डिंग निर्माणाधीन थी तब 24 फरवरी 2020 को अवैध निर्माण पर नोटिस जारी कर भवन को सील कर दिया था। जेडीए के नोटिस को बिल्डिंग के मालिक ने ट्रिब्‍यूनल कोर्ट में चुनौती देते हुए न्‍यायालय के आदेश पर सील खोल ली थी।

Rajasthan में नेताओं का करीबी सुरेश ढाका कैसे बना Paper leak का मास्‍टर माइंड? दिलचस्‍प है पूरी कहानीRajasthan में नेताओं का करीबी सुरेश ढाका कैसे बना Paper leak का मास्‍टर माइंड? दिलचस्‍प है पूरी कहानी

Comments
English summary
watch video JDA demolished 5 storey building in Gurjar ki Thadi in Jaipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X