जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में राजस्थान के इन नेताओं को मिल सकती है जगह, जानिए कौन हैं ये दिग्गज नेता

देश में लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चा शुरू हो गई है। चर्चा है कि मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में राजस्थान के नेताओं का दबदबा रहेगा।

Google Oneindia News

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में राजस्थान के चार-पांच चेहरों को मौका मिल सकता है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस विस्तार में राजस्थान के चार-पांच नेताओं को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। राजस्थान के बीकानेर से सांसद और राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल को प्रमोशन देकर कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। पीएम मोदी 29 जनवरी को कैबिनेट मंत्रियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट लेंगे। वहीं 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर लोकसभा चुनाव 2024 की छाया रहेगी। इस लिहाज से माना जा रहा है कि पीएम मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के साथ प्रमुख राज्यों के नेताओं को जोड़ने के लिए सरकार में समायोजित कर सकते हैं। चर्चा है कि फरवरी के पहले सप्ताह में मोदी मंत्रीमंडल का विस्तार किया जा सकता है।

narendra modi

Rajasthan: राज्य की आर्थिक प्रगति में उद्यमी, व्यापारी की भूमिका अहम: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Rajasthan: राज्य की आर्थिक प्रगति में उद्यमी, व्यापारी की भूमिका अहम: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान के इन चेह्ररों को मिल सकता है मौका

केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में पार्टी राजस्थान से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को जगह दे सकती है। किरोड़ी लाल मीणा प्रदेश में वन मैन आर्मी माने जाते हैं। किरोड़ी मीणा आदिवासी समुदाय से आते हैं। भाजपा का आदिवासी समुदाय पर फोकस है। मीणा ने गहलोत सरकार के खिलाफ कई बड़े आंदोलन किए हैं। हालांकि सांसद किरोड़ी लाल मीणा पार्टी से अदावत भी कर चुके हैं। इसका असर उनके चयन पर दिख सकता है। ऐसे में पार्टी उनकी जगह दौसा से सांसद जसकौर मीणा को प्राथमिकता दे सकती हैं। जसकौर मीणा के लिए संघ की सहमति बन चुकी है। वे लंबे समय से संघ से जुडी हुई हैं। पिछली सरकार में जसकौर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रह चुकी हैं और संघ की पहली पसंद हैं। वहीं मेवाड़ से राजसमंद की सांसद दिया कुमारी और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के नाम की भी चर्चा है। माना जा रहा है कि भाजपा राजपूतों को साधने के लिए दिया कुमारी को मंत्रिमंडल में जगह दे सकती हैं। दिया कुमारी जयपुर राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी का नाम लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला आगे कर रहे हैं।

rajasthan

मंत्रिमंडल विस्तार में ओबीसी वर्ग को साधेगी भाजपा

भाजपा ने हाल ही में राजस्थान के जगदीप धनकड़ को उपराष्ट्रपति बनाकर जाट समुदाय को साधने की कोशिश की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया खुद इसी समुदाय से आते हैं। चर्चा है कि पार्टी चूरू से युवा सांसद राहुल कस्वां को भी अपने मंत्रिमंडल में ले सकती है। राहुल कस्वां उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के भाई रणदीप धनकड़ के दामाद हैं। माना जा रहा है कि जगदीप धनकड़ राहुल कस्वां के नाम की पैरवी कर रहे हैं। इस लिहाज से उनका पलड़ा भारी है। सांसद राहुल कस्वां और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया चूरू जिले से आते हैं। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष पूनिया के रिप्लेस होने की चर्चा भी है। उधर अजमेर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवर लाल जाट के निधन के बाद संभाग में जाट समुदाय का प्रतिनिधित्व कमजोर हुआ है। ऐसे में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के नाम पर भी पार्टी हाईकमान विचार कर रहा है। पार्टी भागीरथ चौधरी के जरिए आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के असर को भी अजमेर संभाग में कम कर सकती है। अजमेर संभाग में जाट समुदाय का खासा वर्चस्व हैं। ऐसे में इस क्षेत्र से जाट चेहरे को पार्टी अनदेखा नहीं कर सकती है।

jagdeep dhankar

Comments
English summary
These leaders of Rajasthan can get a place in Modi's cabinet expansion
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X