जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jaipur : 87 लाख का प्लॉट खरीदा, 20 फीट लंबी सुरंग खोदकर पड़ोसी के फर्श में दबी करोड़ों की चांदी चुराई

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम जयपुर के वैशाली नगर में दिया गया है। यहां पर एक डॉक्टर के पड़ोस में स्थित भूखण्ड में सुरंग खोदकर फर्श में दबी करोड़ों की चांदी चुराई गई है।

Recommended Video

87 लाख का प्लॉट खरीदा, 20 फीट लंबी सुरंग खोदकर पड़ोसी के फर्श में दबी करोड़ों की चांदी चुराई
भूखंड 20 साल से खाली पड़ा था

भूखंड 20 साल से खाली पड़ा था

जानकारी के अनुसार वैशाली नगर में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. सुनीत सोनी का मकान है। डॉ. सोनी के मकान के पीछे एक भूखंड 20 साल से खाली पड़ा था, जो मुम्बई निवासी उगंती देवी के नाम से था।

प्लांट में टीनशेड डालकर लोग रहने लगे थे

प्लांट में टीनशेड डालकर लोग रहने लगे थे

डेढ़ माह पहले जयपुर के श्याम नगर निवासी शिखर अग्रवाल ने जयपुर के आमेर कुंडा निवासी बनवारी लाल जांगिड़ को दिलवाया। शिखर अग्रवाल डॉ. सोनी का पुराना परिचित है। भूखंड खरीदने के बाद इसमें टीनशेड डालकर लोग रहने लगे थे।

फर्श तुड़वाकर देखा तो उसके होश उड़ गए

फर्श तुड़वाकर देखा तो उसके होश उड़ गए

यहां तक तो सब कुछ ठीक था, मगर डॉ. सोनी ने किसी अनहोनी की आशंका में गुरुवार को अपने कमरे का फर्श तुड़वाकर देखा तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसने फर्श में तीन बॉक्स में चांदी और एंटिक आइटम भरकर छुपाए थे। चांदी गायब मिली।

20 फीट लंबी और दो फीट चौड़ी सुरंग खोदी

20 फीट लंबी और दो फीट चौड़ी सुरंग खोदी

सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि चांदी हाल ही में पड़ोसी में खरीदे गए प्लॉट में सुरंग बनाकर चुराई गई है। प्लॉट से डॉ. सोनी के कमरे तक 15 फीट गहरी और 20 फीट लंबी और दो फीट चौड़ी सुरंग खोदी गई थी। प्लॉट खरीदने के बाद इसमें टीनशेड डालकर कई दिन से सुरंग खोदी जा रही थी।

करीब 400 किलोग्राम चांदी रखी होने का अनुमान

करीब 400 किलोग्राम चांदी रखी होने का अनुमान

जयपुर पुलिस के अनुसार डॉ. सोनी ने रिपोर्ट में लिखवाया है कि परिजनों से मिली चांदी और एंटिक सामान उसने सुरक्षा के लिहाज से लोहे के तीन बॉक्स में डालकर कमरे में फर्श में दबाए थे। एक बॉक्स कटा हुआ और दो बॉक्स खाली मिले हैं। पुलिस की मानें तो आधा फीट ऊंचे, तीन फीट चौड़े और तीन फीट लंबे बॉक्स में करीब 400 किलोग्राम चांदी रखी होने का अनुमान है। वास्तविकता पुलिस जांच में सामने आएगी।

Premsukh delu Marriage : IPS प्रेमसुख डेलू की शादी की तस्वीरें वायरल, भानूश्री ने ऐसे जीता इनका दिल?Premsukh delu Marriage : IPS प्रेमसुख डेलू की शादी की तस्वीरें वायरल, भानूश्री ने ऐसे जीता इनका दिल?

Comments
English summary
Silver theft by making tunnel at Dr. Sunit Soni's house in Vaishali Nagar Jaipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X