राजस्थान : ओलंपिक, एशियाई व कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं की इनामी 4 गुना तक बढ़ी
जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने खिलाड़ियों के कल्याण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली इनामी राशि में तीन से चार गुना तक का इजाफा किया गया है।

सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही इनामी राशि बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अब राजस्थान में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को 75 लाख से बढ़कर तीन करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता को 50 लाख से बढ़कर दो करोड़ और कांस्य पदक विजेता को तीस लाख से बढ़कर एक करोड़ बतौर इनामी राशि मिलेंगे।
राजस्थान सीएम ने बेरोजगार को दिया नए साल का तोहफा, कृषि उपज मंडी समिति व न्यायालयों में होगी भर्ती
इसी तरह से एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर 30 लाख से बढ़कर एक करोड़ रुपए, रजत पदक जीतने 20 लाख से बढ़कर 70 लाख और कांस्य पदक जीतने पर 10 लाख से बढ़ार 30 लाख रुपए मिलेंगे। इनामी राशि बढ़ाए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री के निर्देश पर युवा मामले और खेल विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलंपिक एशियाई राष्ट्रमंडल खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने वाले राजस्थान के मूल निवासी खिलाड़ियों को इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में 25 बीघा भूमि आवंटित करने का फैसला किया था।