जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान: पंचायती राज विभाग का नवाचार, लघु फिल्मों के माध्यम से किया जाएगा शिक्षित

राजस्थान में पंचायती राज विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि प्रदेश के सरपंच, वार्ड पंच, आमजन, विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारियों को विभाग की योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी देने के लिए लघु फिल्में तैयार करवाई जाएंगी।

Google Oneindia News

राजस्थान में पंचायती राज विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि प्रदेश के सरपंच, वार्ड पंच, आमजन, विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारियों को विभाग की योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी देने के लिए लघु फिल्में तैयार करवाई जाएंगी। इसके माध्यम से उन्हें शिक्षित किया जाएगा। जैन ने कहा कि किसी भी योजना की जानकारी के अभाव में उसका लाभ मिलना संदिग्ध हो जाता है। पात्र व्यक्ति को सही लाभ नहीं मिल पाता। इसीलिए विभाग द्वारा नवाचार करते हुए पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं से संबंधित लघु फिल्मों के माध्यम से शिक्षित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन फिल्मों को विभाग के ही अधिकारियों एवं इंजीनियर द्वारा तैयार किया जाएगा। जिससे विषय वस्तु की प्रमाणिकता बनी रहे।

naveen jain

Rajasthan: राजस्थान को देश में नंबर 1 स्टेट बनाएंगे: सीएम अशोक गहलोतRajasthan: राजस्थान को देश में नंबर 1 स्टेट बनाएंगे: सीएम अशोक गहलोत

यू ट्यूब चैनल शुरू करेगा विभाग

शासन सचिव ने कहा कि विभाग द्वारा आगामी दिनों में यूट्यूब चैनल भी प्रारंभ किया जाएगा। यूट्यूब चैनल पर मनरेगा, मनरेगा के तहत किए गए कार्यों की माप पुस्तिका, स्वच्छ भारत मिशन, ओडीएफ प्लस के कॉम्पोनेंट्स, चारागाह भूमियों का संरक्षण सुरक्षा व संवर्धन, महिला स्वयं सहायता समूह के कार्य व योगदान, ग्रामीण कार्य निर्देशिका 2010, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, मैजिक पिट, सोक पिट का निर्माण, जैसे विषयों पर वीडियो तैयार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लघु अवधि के वीडियो, थीम आधारित होंगे और विषय से संबंधित नियमों, प्रावधानों की विशिष्ट जानकारी प्रदान करेंगे। इन लघु फिल्मों में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास से जुड़ी सभी तकनीकी एवं विधिक जानकारी बड़ी सरलता से मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि ये फिल्में विशेषकर ग्रामीण परिवेश के लोगों के लिए उपयोगी रहेंगी। शासन सचिव ने बुधवार को शासन सचिवालय के पंचायती राज सभागार में विभिन्न लघु फिल्मों को देखा और अपने सुझाव दिए। उन्होंने प्रत्येक फिल्म को विषय आधारित बनानें। आसानी से समझ में आने वाली भाषा के प्रयोग तथा दृश्यों के प्रयोग, कंटेंट से संबंधित सुझाव दिए।

naveen jain

English summary
Rajasthan: Innovation of Panchayati Raj Department, will be educated through short films
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X