जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान : नैनवा एसडीएम ने किया ताबड़तोड़ फायर, दो जिलों की पुलिस में मच गई अफरा-तफरी

Google Oneindia News

टोंक। राजस्थान के टोंक जिले में नगरफोर्ट थाना इलाके के कचरवता में निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर सुबह अचानक उपखंड अधिकारी ने फायरिंग कर दी, जिससे हड़कंप मच गया। उपखंड अधिकारी ने गोली क्यों चलाई। इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नैनवा एसडीएम ने किया फायर

नैनवा एसडीएम ने किया फायर

जानकारी के अनुसार नगरफोर्ट के कचरावता में भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल के भाई मुकेश पेट्रोल पम्प का निर्माण करवा रहे हैं। मंगलवार सुबह मौके पर ठेकेदार, मजदूर और अन्य लोग मौजूद थे। इसी दौरान बूंदी जिले के नैनवा उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर अपने सरकारी वाहन से वहां पहुंंचे और फायरिंग कर दी। इससे अफरातफरी मच गई। खबर टोंक और बूंदी दो जिलो में आग की तरह फैल गई। सूचना पर उनियारा, नगरफोर्ट थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। जाच पड़ताल शुरू की। फिर वे प्रत्यशदर्शियों को लेकर एसडीएम नैनवा के दफ्तर पहुंचे।

 एसडीएम बोले-सुबह घूमने आया तो एयरगन चलाई

एसडीएम बोले-सुबह घूमने आया तो एयरगन चलाई

नैनवा एसडीएम कैलाश गुर्जर ने बताया कि वे सुबह भ्रमण पर आए थे। इस दौरान एयरगन से दो फायर किए। छर्रे पानी के ड्रम के लगे। एसडीएम गुर्जर का कहना है कि खाली भूखंड था। वहां कोई व्यक्ति नहीं था। मेरे पास जो एयरगन है। उससे मैं खाली बोतलों आदि पर निशाना लगाता रहता हूं। फायरिंग को लेकर उनकी कोई गलत मंशा नहीं थी।

 पेट्रोल पम्प मालिक ने एसडीएम पर लगाए आरोप

पेट्रोल पम्प मालिक ने एसडीएम पर लगाए आरोप

उधर, थानाधिकारी भंवर लाल की मानें तो उन्हें जांच के दौरान एक डम्पर चालक ने बताया कि मौके पर एक सरकारी गाड़ी आई थी। ​उसमें मौजूद अधिकारी ने उनसे रवाना मांगा था। रवाना दिखाने के बाद उन्होंने कहा कि सेठ से बात कर लेना। इसी दौरान सरकारी गाड़ी में बैठे बैठे एक शख्स ने फायर किया। थानाधिकारी भंवर लाल के अनुसार ड्रम के लगे छर्रे एयरगन के थे या किसी और बंदूक के। यह सब जांच में ही सामने आ सकेगा। उधर, पेट्रोल पम्प मालिक नरेश बंसल ने एसडीएम पर गम्भीर आरोप लगाए हैं।

राजस्थान : CAA पर अजमेर दरगाह दीवान ने बदली राय, पुनर्विचार करने के लिए PM Modi को लिखा पत्र, जानिए वजहराजस्थान : CAA पर अजमेर दरगाह दीवान ने बदली राय, पुनर्विचार करने के लिए PM Modi को लिखा पत्र, जानिए वजह

Comments
English summary
Nainwa SDM Kailash Gurjar fire on petrol pump at Tonk Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X