जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्‍थान सरकार के मंत्री महेश जोशी ने कहा कि गहलोत को किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं

Google Oneindia News

पीएम मोदी द्वारा मानगढ़ धाम बांसवाड़ा में सीएम अशोक गहलोत की तारीफ किए जाने के बाद राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट के बीच एक बार फिर से बयानबाजी शुरू हो गई। गहलोत व पायलट के बाद अब इसमें राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री महेशी जोशी की भी एंट्री हो गई है। मंत्री महेश जोशी ने कहा कि पार्टी के प्रति वफादारी की सीएम अशोक गहलोत को किसी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। उन्‍होंने जिस विनम्र तरीके से माफी मांगी, उससे जनता के बीच उनका कद बड़ा बढ़ा है। हम उन लोगों के बारे में कुछ नहीं कह सकते जो माफी मांगना नहीं जानते।

हलोत ने पीएम को देश की लोकतांत्रिक विरासत की याद दिलाई

हलोत ने पीएम को देश की लोकतांत्रिक विरासत की याद दिलाई

मंत्री महेश जोशी ने कहा कि जो भी वहां है वह अपना इतिहास देखें। अगर आलाकमान हमारे खिलाफ कार्रवाई करेगा तो हम उसका सामना करेंगे। सिर्फ नोटिस मिलने का मतलब यह नहीं कि हमारी गलती है। हम पार्टी के साथ गलत नहीं होने देंगे। हम हरियाणा में आतिथ्य के बारे में नहीं जानते हैं, लेकिन राजस्थान की यह परंपरा है कि अगर पीएम हमारे राज्य में आते हैं तो उनका सम्मान करना पड़ता है। सीएम गहलोत ने पीएम को देश की लोकतांत्रिक विरासत की याद दिलाई जो कांग्रेस ने दी थी, पीएम को इसकी याद दिलाना जरूरी था।

सारे सीएम की जमात में अशोक गहलोत सबसे सीनियर हुआ करते थे

सारे सीएम की जमात में अशोक गहलोत सबसे सीनियर हुआ करते थे

दरअसल, सचिन पायलट को अशोक गहलोत पर सियासी साधने का मौका इसलिए मिला कि एक नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्‍थान के जलियावाला बाग कहे जाने वाले मानगढ़ धाम का दौरा किया था। इस दौरान मंच पर राजस्‍थान सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने अपने भाषण में गहलोत की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि बतौर गुजरात सीएम उन्‍होंने राजस्‍थान सीएम अशोक गहलोत के साथ खूब काम किया। उस वक्‍त सारे सीएम की जमात में अशोक गहलोत सबसे सीनियर हुआ करते थे।

सचिन पायलट ने सियासी मुद्दा बना दिया

सचिन पायलट ने सियासी मुद्दा बना दिया

पीएम मोदी द्वारा तारीफ किए जाने को पूर्व डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट ने सियासी मुद्दा बना दिया। पायलट ने बुधवार को सीएम अशोक गहलोत का नाम लिए बिना कहा कि पीएम मोदी ने जो तारीफ की है वह बड़ा दिलचस्‍प मामला है, क्‍योंकि सदन में पीएम ने एक बार गुलाम नबी आजाद की भी बढ़ाई की थी। पायलट का इशारा यह था कि गुलाब नबी आजाद में बाद में कांग्रेस छोड़ दी थी। अब सीएम अशोक गहलोत की तारीफ हुई है।

सीएम अशोक गहलोत ने भी प्रतिक्रिया दी

सीएम अशोक गहलोत ने भी प्रतिक्रिया दी

सचिन पायलट के इस बयान पर सीएम अशोक गहलोत ने भी प्रतिक्रिया दी। अलवर में मीडिया से बातचीत में सीएम गहलोत ने कहा कि ऐसे बयानों से बचना चाहिए। ये पार्टी लाइन के अनुकूल नहीं हैं। केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस पार्टी में सभी से ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करने को कहा है। हम चाहते हैं कि सभी अनुशासन का पालन करें।

2019 में मरे Pak Navy कमांडो अब्बास खान को बता रहे सीकर का फौजी Munaf Khan, 1 माह की बेटी भी फेक2019 में मरे Pak Navy कमांडो अब्बास खान को बता रहे सीकर का फौजी Munaf Khan, 1 माह की बेटी भी फेक

Comments
English summary
Mahesh Joshi said Ashok Gehlot does not require anybody's certificate to prove his loyalty
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X