जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में भिड़े किरोड़ीलाल व राजेंद्र राठौड़, फिर दोनों बोले हम भाई-भाई

Google Oneindia News

जयपुर, 13 जुलाई। राजस्थान से राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा और भाजपा के दिग्गज नेता व विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच हॉट टॉक हुई है, जिसमें मीणा ने राठौड़ को जमकर खरी-खरी सुनाई और जवाब में राठौड़ ने भी किरोड़ी को लहजा सुधारने की नसीहद दे डाली। हालांकि बाद में दोनों ही एक दूसरे को भाई-भाई कहते नजर आए।

एनडीए की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का स्वागत कार्यक्रम

एनडीए की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का स्वागत कार्यक्रम

बता दें कि बुधवार को जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में एनडीए की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के स्वागत में कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें आदिवासी जिलों से के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में एंट्री नहीं देने पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को जमकर खरी खोटी सुनाई।

 केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया बीच बचाव

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया बीच बचाव

काफी देर तक दोनों नेताओं के बीच बहस चलती रही। मामला इतना बढ़ गया कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। कार्यक्रम में केवल उन्हीं नेताओं को एंट्री दी जा रही थी जिनके पास बने हुए थे। किरोड़ीलाल आदिवासी जिलों के कुछ नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत के लिए पहुंचे थे।

एयरपोर्ट पर भी सुनाई खरी खरी

बताया जा रहा है कि किरोड़ीलाल मीणा के साथ आए आदिवासी नेताओं को पास नहीं होने का हवाला देकर कार्यक्रम में एंट्री नहीं देने की बात कही तो किरोड़ी भड़क गए। एयरपोर्ट पर ही बीजेपी के कुछ नेताओं को खरी खोटी सुनाई और यहां तक कह दिया कि चाटुकारों की भीड़ इकट्ठा कर रखी है।

 एंट्री गेट पर रोका तो भड़के किरोड़ी

एंट्री गेट पर रोका तो भड़के किरोड़ी

इसके बाद कार्यकर्ताओं को जब एंट्री गेट पर रोका गया तो किरोड़ीलाल मीणा फिर नाराज हो गए। किरोड़ीलाल आदिवासी नेताओं को अंदर लेकर पहुंच गए। इस दौरान कुछ नेताओं ने बीजेपी का झंडे ले रखा था। इस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र ने झंडा बाहर रखने को कहा। शेखावत ने बीजेपी के पक्ष में नारेबाजी नहीं करने की भी नसीहत दी। इसके बाद किरोड़ीलाल और राजेंद्र राठौड़ के बीच हॉट टॉक हो गई।

 राठौड़-मीणा के बीच ये बात हुई

राठौड़-मीणा के बीच ये बात हुई

बताया जा रहा है कि राजेंद्र राठौड़ ने कार्यक्रम स्थल पर जगह सीमिति होने का हवाल देते हुए किरोड़ीलाल मीणा ने उनके साथ आए लोगों की सूची मांगे जाने की बात कही। इस पर किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि रोक क्यों रहे हैं, ये कहां जाएंगे। मेरे पास कोई आया ही नहीं, किसे लिस्ट देता? इस पर राठौड़-मीणा के बीच हॉट टॉक शुरू हो गई। राठौड़ बोले कि मुझे क्यों कह रहे हो? इस पर किरोड़ी ने तेज आवाज में कहा कि 'आपसे ही कहेंगे, आप ही अगुवा हो, और किससे कहें बताओ? फिर राठौड़ ने उन्हें नसीहत दी कि आप इस तरह बात नहीं करें। जवाब में किरोड़ी बोले कि 'मैं और किससे बात करुंगा, मैं ऐसे ही बात करुंगा। 28 कार्यकर्ता हैं। सब जिलाध्यक्ष हैं, आप जिलाध्यक्षों को नहीं आने देंगे? बात बढ़ती गई और राठौड़ ने किरोड़ी से सवाल किया तो कि तो सब घुस जाएंगे क्या इसके अंदर? तब किरोड़ी बोले कि बिल्कुल घुस जाएंगे, बाहर निकालकर बताओ फिर आप...।

 गोविंद डोटासरा ने कसा तंज

गोविंद डोटासरा ने कसा तंज

किरोड़ीलाल मीणा व राजेंद्र राठौड़ के बीच हॉट टॉक के बाद दोनों ने ही ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर पूरे मामले में स्पष्टीकरण दिया। इधर, राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मामले में शायराना अंदाज में तंज कसा है। डोटासरा ने दोनों की झड़प का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया- बने हैं सब 'कुर्सी' के दावेदार, उछाल कीचड़ कैसी ललकार, बढ़ रही है भाजपाई तकरार, जनता से नहीं इन्हें कोई सरोकार...।'

Eid ul Adha पर बिकने आया बकरा मालिक के गले लगकर खूब रोया, कोई नहीं रोक पाया आंसू, देखें VIDEOEid ul Adha पर बिकने आया बकरा मालिक के गले लगकर खूब रोया, कोई नहीं रोक पाया आंसू, देखें VIDEO

Comments
English summary
Kirodi Lal Meena Rajendra Rathore Hot talk in NDA presidential candidate Draupadi Murmu Program
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X