जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jyoti Singh : कोटा की ज्योति सिंह बनीं Mrs. Rajasthan 2022, कभी थीं पत्रकार, अब ब्‍यूटी क्‍वीन

Google Oneindia News

जयपुर , 30 अगस्‍त। कोटा की ज्‍योति सिंह ने मिसेज राजस्थान 2022 का खिताब अपने नाम किया है। रविवार रात को राजधानी जयपुर में अजमेर रोड स्थित आर्य इंजीनियरिंग कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रतियोगिता ज्‍योति सिंह ने जीती है।

ग्रैंड फिनाले में 14 सुंदरियों के बीच 3 राउंड

ग्रैंड फिनाले में 14 सुंदरियों के बीच 3 राउंड

बता दें कि इस ब्‍यूटी कॉन्टेस्ट में तरुना शर्मा फर्स्ट, शिवानी सैनी सेकेंड, पूनम प्रधान थर्ड और अनुप्रिया दोई फोर्थ रनरअप रहीं। ग्रैंड फिनाले में 14 के बीच 3 राउंड में मुकाबला हुआ। सभी फाइनलिस्ट रैम्प वॉक, एटीट्यूड और गुड लुक से जजेज को इम्प्रेस करती दिखीं। सबसे पहले ट्रेडिशनल राउंड हुआ। इस राउंड में इस राउंड में सभी पार्टिसिपेंट्स ने ट्रेडिशनल अंदाज में जजेस को इंप्रेस करने की कोशिश की।

ग्रैंड फिनाले में 14 सुंदरियों के बीच 3 राउंड

ग्रैंड फिनाले में 14 सुंदरियों के बीच 3 राउंड

बता दें कि इस ब्‍यूटी कॉन्टेस्ट में तरुना शर्मा फर्स्ट, शिवानी सैनी सेकेंड, पूनम प्रधान थर्ड और अनुप्रिया दोई फोर्थ रनरअप रहीं। ग्रैंड फिनाले में 14 के बीच 3 राउंड में मुकाबला हुआ। सभी फाइनलिस्ट रैम्प वॉक, एटीट्यूड और गुड लुक से जजेज को इम्प्रेस करती दिखीं। सबसे पहले ट्रेडिशनल राउंड हुआ। इस राउंड में इस राउंड में सभी पार्टिसिपेंट्स ने ट्रेडिशनल अंदाज में जजेस को इंप्रेस करने की कोशिश की।

 ज्‍योति इंस्टीट्यूट में एंकर

ज्‍योति इंस्टीट्यूट में एंकर

बता दें कि मूलरूप से जयपुर निवासी ज्‍योति सिंह वर्तमान में पति के साथ कोटा में रहती हैं। इन्‍होंने शादी के तीन साल बाद ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा और मिसेज राजस्‍थान 2022 बनीं। ज्‍योति जयपुर में जनर्लिस्‍ट रह चुकी हैं। पति-पत्‍नी वर्तमान में कोटा के कोचिंग इंस्टीट्यूट से जुड़े हैं। ज्‍योति इंस्टीट्यूट में एंकर हैं। प्रतियोगिता में पूरे राजस्‍थान की पांच हजार प्रतिभागियों ने हिस्‍सा लिया। ज्‍योति की खूबसूरती ने ताज पहना। इनके अलावा मिसेज राजस्थान 2022 की टॉप 14 फाइनलिस्ट को भी अलग-अलग टाइटल भी दिए गए।

14 पार्टिसिपेंट खूबसूरत लहंगे पहन कर रैंप उतरीं

14 पार्टिसिपेंट खूबसूरत लहंगे पहन कर रैंप उतरीं

मिसेज राजस्थान के फिनाले के पहले राउंड में ट्रेडिशनल राउंड था। इसमें सभी 14 पार्टिसिपेंट खूबसूरत लहंगे पहन कर रैंप उतरीं। ट्रेडिशनल राउंड में सभी पार्टिसिपेंट ने ट्रेडिशनल अंदाज में जजेस को इंप्रेस किया। स्टेज पर अलग-अलग पोज दिया। ट्रेडिशनल राउंड में सभी कंटेस्टेंट्स ने पॉपुलर डिजाइनर मोनिका का रॉयल रजवाड़ा कलेक्शन शोकेस किया।

लास्ट राउंड बॉलरूम गाउंस का रहा

लास्ट राउंड बॉलरूम गाउंस का रहा

सेकेंड राउंड वन पीस ड्रेस का रहा। इसमें सभी 14 कंटेस्टेंट्स खूबसूरत वेस्टर्न ड्रेस में स्टेज पर नजर आईं। वन पीस ड्रेस एक ग्रुप राउंड था। इसमें मॉडल्स एक साथ स्टेज पर पहुंची। इसके साथ एक यूनिक स्टेज परफॉर्मेंस भी दी। मिसेज राजस्थान का लास्ट राउंड बॉलरूम गाउंस का रहा। इसमें कंटेस्टेंट अलग-अलग रंग के गाउंस में नजर आईं।

मिसेज राजस्थान 2022 की सेकेंड रनरअप शिवानी हैं बैंकर

जयपुर के गोपालपुरा की रहने वाली शिवानी सैनी बनी मिसेज राजस्थान 2022 की सेकेंड रनरअप। शिवानी सैनी बैंकर हैं। मॉडलिंग शूरू से ही उनका पैशन रहा है। मॉडलिंग के साथ उनका मोटिव सोशल वर्क करने का है। जयपुर में मानसरोवर रजत पथ की रहने वाली तरुना शर्मा राजस्थान-2022 की फर्स्ट रनरअप रहीं। तरुणा मेडिकल फर्म में एचआर असिस्टेंट मैनेजर हैं। बचपन से ही फैशन और ग्लैमर वर्ल्ड से काफी आकर्षित थीं। शादी के 10 साल बाद तरूना अपने सपनों को उड़ान देने निकली।

शादी के 10 साल बाद किया सपना पूरा

शादी के 10 साल बाद किया सपना पूरा

बांदीकुई की अनुप्रिया दोई को पहनाया गया मिसेज राजस्थान-2022 की फोर्थ रनरअप ताज। मिसेज राजस्थान 2022 की फोर्थ रनरअप अनुप्रिया दोई एक हाउसवाइफ और बीएड की स्टूडेंट है। शादी के 2 साल बाद अपने सपने को सच कर दिखाया है। अलवर की पूनम प्रधान मिसेज राजस्थान 2022 की थर्ड रनरअप बनीं। पूनम प्रधान ने शादी के 10 साल बाद अपने परिवार की जिम्मेदारियों से ब्रेक लेकर अपने सपनों को हासिल किया है। पूनम 10 से 12 मैराथन में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं।

स्पोर्ट्स लुक में दिखीं IAS टीना डाबी, इनकी कप्‍तानी में जैसलमेर प्रशासन की टीम ने 68 रन से जीता क्रिकेट मैचस्पोर्ट्स लुक में दिखीं IAS टीना डाबी, इनकी कप्‍तानी में जैसलमेर प्रशासन की टीम ने 68 रन से जीता क्रिकेट मैच

Comments
English summary
Jyoti Singh became Mrs. Rajasthan 2022, know journey of journalist to beauty queen
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X