जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Cold Wave in Rajasthan : सर्दी से ठिठुरा राजस्‍थान, खेतों में पेड़-पौधों पर खिले बर्फ के फूल, देखें VIDEO

Rajasthan Weather News Today : राजस्‍थान में सर्दी सितम ढाह रही है। माउंट आबू, फतेहपुर सीकर व चूरू समेत कई जगहों पर न्‍यूनतम तापमान माइनस में पहुंच चुका है।

Google Oneindia News
Minimum Temperature in Rajasthan 2023

Minimum Temperature in Rajasthan 2023 with Winter Video : पूरा उत्‍तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। 15 जनवरी 2023 की रात को आलम यह था मैदानी इलाकों में राजस्‍थान सबसे ठंडी जगहों में से रहा। राजस्‍थान का कोना-कोना ठिठुर रहा है। सर्द हवाएं नश्‍तर सी चुभ रही हैं। शीतलहर के प्रकोप से फसलों व सब्जियों को काफी नुकसान हो रहा है। चूरू, फतेहपुर व माउंट आबू समेत कई जगहों पर पारा लगातार माइनस में रिकॉर्ड हो रहा है। ( वीडियो नीचे )

18 जनवरी तक स्‍कूलों में अवकाश

18 जनवरी तक स्‍कूलों में अवकाश

राजस्‍थान में पाला पड़ने की वजह से स्‍कूलों में 18 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित करना पड़ा है। इस बार राजस्‍थान में कड़ाके की ठंड का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि प्रदेश का इकलौता हिल स्‍टेशन माउंट आबू तो मनाली, शिमला, जम्‍मू, कुल्‍लू, कटरा, गुलमर्ग आदि को भी पीछे छोड़ दिया।

Recommended Video

Weather Update: Rajasthan का सबसे ठंडा शहर Sikar,टंकी से निकलने वाला पानी बना बर्फ | वनइंडिया हिंदी
 माउंट आबू में टूटा 29 साल का रिकॉर्ड

माउंट आबू में टूटा 29 साल का रिकॉर्ड

माउंट आबू में न्‍यूनतम तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो देश के 12 हिल स्‍टेशनों में सबसे कम रहा। 15 जनवरी 2023 को माउंट आबू के न्‍यूनतम तापमान माइनस 7 डिग्री ने 29 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। माउंट आबू में साल 2023 से पहले साल 1994 में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

 सबसे ज्‍यादा सर्दी चूरू में पड़ती है

सबसे ज्‍यादा सर्दी चूरू में पड़ती है

राजस्‍थान में कड़ाके की ठंड और भीषण गर्मी का जिक्र होते ही जेहन में सबसे पहला नाम चूरू का आता है। इन दिनों चूरू भी ठिठुर रहा है। चूरू से ही लगते सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में हालात ये हैं कि खेत-खेलिहानों में अलसुबह पेड़-पौधों पर बर्फ के फूल खिले नजर आ रहे हैं। धोरों की धरती भी बर्फ की चादर ओढे दिखती है। वहीं, खेतों की मेड़ व तारबंधी पर बर्फ ही बर्फ दिखाई देती है।

 क्‍या कहता है मौसम विभाग ?

क्‍या कहता है मौसम विभाग ?

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्‍याम शर्मा के अनुसार 16 जनवरी 2023 को न्यूनतम तापमान चूरू में माइनस 2.5 डिग्री, सीकर में माइनस 2.0, फतेहपुर में माइनस 3.7, अलवर व भीलवाड़ा में 0 डिग्री, बीकानेर में 2.4, उदयपुर में 2.0, चित्तौड़गढ़ 1.5, गंगानगर 2.6, जयपुर में 4. 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। प्रदेश में अति शीतलहर व पाला का दौर 18 जनवरी तक जारी रह सकता है। 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से शीतलहर से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।

राजस्‍थान में न्‍यूनतम तापमान जिलेवार

राजस्‍थान में न्‍यूनतम तापमान जिलेवार

  • अजमेर - 3.6
  • भीलवाड़ा - 0.0
  • टोंक 1.7
  • अलवर 0.0
  • जयपुर 4.7
  • झुंझुनूं 1.9
  • सीकर -2
  • कोटा 4.3
  • बूंदी 4.2
  • चित्‍तौड़गढ़ 1.5
  • उदयपुर 2
  • बाड़मेर 6.1
  • पाली 3
  • जैसलमेर 3.6
  • जोधपुर5.1
  • बीकानेर 2.6
  • चूरू -2.5
  • श्रीगंगानगर 2.6
  • धौलपुर 2.8

English summary
Cold wave in Rajasthan Minimum temperature in minus at Churu, Mount Abu, Fatehpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X