राजस्थान में बर्ड फ्लू का अलर्ट, बारां, झालावाड़ व जोधपुर में 295 कौओं की मौत
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संकट के बीच नया खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। यह खतरा है बर्ड फ्लू का। इसकी वजह से राजस्थान में कौओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

प्रदेश के जोधपुर, झालावाड़ और बारां में एक सप्ताह के अंदर ही 295 कौओं की मौत हो चुकी है। मौतों का यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दिन बारां जिले के माथना और सारथल में भी 49 कौओं की मौत के बाद दरा रेंज के गेट के भी दो कौए मृत मिले। इसके अलावा झालावाड़ में 16, पनवाड़ में 10, सुनेल में 8 और जोधपुर में 2 और कौओं की मौत हुई।
कौओं की मौत के चलते वन विभाग के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन एमएल मीना ने राजस्थान में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा वन्यजीव विभाग से लेकर टाइगर रिजर्व एरिया में एवियन इन्फ्लूंजा यानी बर्ड फ्लू के संक्रमण की राेकथाम के संबंध में एडवाइजरी जारी की है। झालावाड़ से भोपाल भेजे गए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है जबकि जोधपुर व अन्य जगह की रिपोर्ट का इंतजार है।
राजस्थान : अब डार्क जोन में भी खोदे जा सकेंगे नलकूप व कुएं, गहलोत सरकार ने हटाया प्रतिबंध