जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Invest Rajasthan 2022 Summit : औद्योगिक घरानों ने राजस्‍थान पर की निवेश की बरसात, अडानी समूह बदलेगा तकदीर

Google Oneindia News

Invest Rajasthan 2022 Summit : राजस्‍थान की राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी हॉल में 7 अक्‍टूबर से दो दिवसीय इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 शुरू हुआ है। इसमें राजस्‍थान में करोड़ों के निवेश के एमओयू होने की उम्‍मीद है। ऐसे में आने वाले दिनों में रोजगार के अवसर भी बढ़ने तय हैं।

Gautam Adani

इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 में उद्योगपति गौतम अडानी के बारे में बोलते हुए राजस्‍थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि गौतम भाई गुजरात की बात कर रहे थे। गुजराती हमेशा से बहुत सक्षम रहे हैं, यहां तक ​​कि आजादी से पहले भी। आजादी से पहले भी इसका औद्योगीकरण था।

महाराष्ट्र-गुजरात हमेशा आर्थिक रूप से समृद्ध रहा है। सीएम गहलोत ने कहा कि मैं राजस्थान के बारे में बात करता हूँ। राजस्‍थान को सदियों से सूखे और अकाल का सामना करना पड़ा। वहाँ प्रवास हुआ करता था। गौतम भाई को राजस्थानियों के साहस की सराहना करनी चाहिए। इनका राज्य अच्छी स्थिति में था। अब हम सुनते हैं कि गौतम अडानी दुनिया के शीर्ष 2 सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं।

Invest Rajasthan 2022 Summit

सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करते हुए अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा कि उनके समूह ने राजस्थान में कई औद्योगिक क्षेत्रों में 35,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। रिन्‍यूएबल एनर्जी व्यापार में अपने निवेश को जारी रखते हुए 50,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक और 10,000 मेगावाट का निवेश प्रकिया में है। गौतम अडानी ने कहा कि यह अगले 5 साल निवेश के लिहाज काफी महत्‍वपूर्ण हैं। हमने राजस्‍थान में एक हफ्ते पहले ही दुनिया के सबसे बड़े पवन-सौर हाइब्रिड पावर प्लांट के वाणिज्यिक संचालन को भी हासिल किया है।

Invest Rajasthan 2022 Summit

बता दें कि अडानी समूह के मुखिया व दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्‍स गौतम अडानी शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे चार्टर विमान से जयपुर पहुंचे। इनके अलावा आर्सेलर मित्तल ग्रुप के चेयरमैन और प्रवासी राजस्थानी स्टीक किंग लक्ष्मीनिवास मित्तल, नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन सीके बिरला, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के चेयरमैन अजय एस श्रीराम, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के एमडी एंड सीईओ डॉ. अनीष शाह, वेदांता समूह के मुखिया अनिल अग्रवाल, सीआई के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष संजीव बजाज, श्री सिमेंट के प्रमुख हरि मोहन बांगड़, राहुल बजाज, रवि जयपुरिया, अजय श्रीराम समेत अन्‍य उद्योगपति इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 के शिरकत कर रहे हैं।

Comments
English summary
Adani Group chairman Gautam Adani at Invest Rajasthan 2022 Summit at JECC Sitapura Jaipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X