जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान : 67 IAS के तबादले, सीनियर अफसर सुबोध अग्रवाल अपने से जूनियर CS निरंजन आर्य को करेंगे रिपोर्ट

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश की 3 सीटों पर उपचुनाव से पहले बुधवार देर रात सचिवालय से लेकर उपखंड स्तर तक के प्रशासनिक तंत्र में एक बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने देर रात करीब 1:30 बजे के बाद 67 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस तबादला सूची में दो संभागीय आयुक्त और 8 जिलों के कलेक्टर भी शामिल हैं।

67 IAS officers transferred in Rajasthan See the full list here

बता दें कि आईएएस रोहित कुमार सिंह के केंद्र में जाने के बाद सचिवालय में सिर्फ एक ही अतिरिक्त मुख्य सचिव रह जाने के चलते सुबोध कुमार की सचिवालय में 5 महीने बाद वापसी हो पाई है। राजस्थान में यह पहली बार है जबकि सीनियर आईएएस अपने जूनियर सीएस को रिपोर्ट करेंगे। राजस्थान सरकार ने प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी की वर्षों पुरानी परम्परा तोड़ते हुए 1989 बैच के मुख्य सचिव निरंजन आर्य के मातहत 1988 बैच के आईएएस सुबोध अग्रवाल को लगाया है।

अनामिका मीणा व अंजलि मीणा : 2 सगी बहनें IAS बनने के बाद पहली बार घर पहुंचीं तो DJ पर नाचा पूरा गांवअनामिका मीणा व अंजलि मीणा : 2 सगी बहनें IAS बनने के बाद पहली बार घर पहुंचीं तो DJ पर नाचा पूरा गांव

इसी तरह दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए आवेदन करने वाले आईएएस अफसर अजिताभ शर्मा को सचिवालय से बाहर कर जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बनाया है। वरिष्ठ आईएएस कुंजी लाल मीणा को नगरीय विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। तबादला सूची में सचिवालय में दो अतिरिक्त मुख्य सचिव पांच प्रमुख सचिव सह सचिव स्तर के अधिकारियों सहित अन्य के तबादले किए गए हैं। अब श्रीगंगानगर में जाकिर हुसैन, प्रतापगढ़ में रेणु जयपाल, बाड़मेर में हिरदेश कुमार शर्मा, हनुमानगढ़ में मेघराज सिंह रतनु, चित्तौड़गढ़ में ताराचंद मीणा, भरतपुर में हिमांशु गुप्ता, जालौर में नम्रता वृषणी, टोंक में चिन्मयी गोपाल को जिला कलेक्टर लगाया गया है।

जयपुर में IAS टीना डाबी ने शेयर की खुशखबरी, श्रीनगर से आई IAS अतहर आमिर खान की यह खबरजयपुर में IAS टीना डाबी ने शेयर की खुशखबरी, श्रीनगर से आई IAS अतहर आमिर खान की यह खबर

आईएएस सुबोध अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव खान, पेट्रोलियम पवन कुमार गोयल को अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड, भास्कर ए सावंत को प्रमुख सचिव कृषि उद्यानिकी सहकारिता, कुंजी लाल मीणा को प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, अजिताभ शर्मा को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, आलोक गुप्ता को प्रमुख सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी, गायत्री राठौर को प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल सचिवालय संपदा स्टेट मोटर गैराज एवं नागरिक उड्डयन विभाग पर्यटन विभाग एवं अध्यक्ष आरटीडीसी, नारायण लाल मीणा को सचिव एवं तकनीकी शिक्षा में लगाया गया है।

आईएएस कृष्ण कांत पाठक को सचिव ग्रामीण विकास, रवि जैन को आयुक्त वाणिज्य कर विभाग, डॉ अमित शर्मा को सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पूर्ण चंद्र किशन को सचिव अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग, सुरेश चंद गुप्ता को सचिव गृह विभाग, छगनलाल श्रीमाली को निदेशक राजस्थान प्राच्य विद्या संस्थान जोधपुर, सुधीर कुमार शर्मा को मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं पदेन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, नरेश कुमार ठकराल को विशिष्ट सचिव वित्त व बाबूलाल मीणा को रजिस्ट्रार राजस्व मंडल अजमेर, अभिषेक भगवती को आयुक्त ईजीएस, डॉ प्रतिभा सिंह को प्रबंध निदेशक जेसीटीसीएल, महेश चंद्र शर्मा को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य भंडारण निगम में लगाया है।

आईएएस राजेंद्र भट्ट को आयुक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, महेंद्र सोनी को आयुक्त परिवहन विभाग, शैली कृष्णानी को संयुक्त सचिव टीएडी, किशोर कुमार को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, धनेंद्र भान चतुर्वेदी को अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रिपा, परमेश्वर लाल को संयुक्त सचिव श्रम विभाग, महावीर प्रसाद वर्मा को संयुक्त सचिव न्याय विभाग, विश्राम मीणा को सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग, नेहा गिरी को रजिस्ट्रार राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर, महेंद्र कुमार पाठक को भू प्रबंध आयुक्त, नलिनी कठोतिया को निदेशक आई सी डी एस, सोहनलाल शर्मा को निदेशक राज्य कृषि विपणन बोर्ड, शक्ति सिंह राठौड़ को एमडी राजस्थान वित्त निगम एवं संयुक्त सचिव उद्योग विभाग में लगाया गया है।

आईएएस प्रज्ञा केवलरामानी को आयुक्त उदयपुर, अभिमन्यु कुमार को आयुक्त उद्यानिकी, अनुपमा जोरवाल को संयुक्त सचिव ऊर्जा विभाग, रुकमणी रिया को अतिरिक्त आयुक्त विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय कार्यकारी निदेशक, ओम प्रकाश कसेरा को प्रबंध निदेशक राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड एवं निदेशक पेट्रोलियम उदयपुर, नथमल डिडेल को सचिव जयपुर विकास प्राधिकरण, पूजा कुमारी पार्थ को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा, श्वेता सिंह चौहान को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली, उत्सव कौशल को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग जयपुर, अवधेश मीणा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर, अक्षय गोदारा को आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण में लगाया गया है।

आईएएस डॉ गौरव सैनी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, देवेंद्र कुमार को संयुक्त सचिव गृह विभाग, श्रीनिधि बीटी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद झालावाड़, डॉक्टर सौम्या को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टोंक, अतुल प्रकाश को उपखंड अधिकारी बाली पाली, अभिषेक सुराना को उपखंड अधिकारी माउंट आबू सिरोही, देसल दाल को खंड अधिकारी पाली, राम प्रकाश को उपखंड अधिकारी ब्यावर, अपर्णा गुप्ता को उपखंड अधिकारी गिरवा उदयपुर, डॉक्टर घनश्याम को निदेशक पंचायती राज जयपुर, सीताराम जाट को संयुक्त सचिव राजस्व विभाग, हेमपुष्पा शर्मा को संयुक्त सचिव वित्त व प्रथम जयपुर शरद मेहरा को अतिरिक्त आयुक्त वेट एंड आईटी वाणिज्य कर विभाग में लगाया गया है।

इस सूची में अन्य सेवाओं से 4 आईएएस अधिकारियों डॉ घनश्याम, सीताराम जाट, हेमपुष्पा शर्मा और शरद मेहरा को भी बतौर आईएएस नियुक्ति दी गई है

Comments
English summary
67 IAS officers transferred in Rajasthan See the full list here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X