जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

8वीं पास लोग जयपुर में बैठकर अमेरिका-चीन वालों से यूं कर रहे थे ठगी, 19 लाख जब्त

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में जवाहर सर्किल थाना पुलिस, पुलिस मुख्यालय व पुलिस आयुक्तालय टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जयपुर में संचालित फर्जी अंतरराष्ट्रीय स्तर के फर्जी कॉल सेन्टर से विदेशी नागरिकों से करोड़ों रुपए ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के 20 लोगों को पकड़ा है। इनमें कई सदस्य तो ऐसे हैं, जो महज आठवीं पास होकर भी यहां बैठे-बैठे अमेरिका तक के लोगों को ठग रहे हैं।

20 member of Fake call Center Arrested from Jaipur

इन आरोपियों को पकड़ा

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम संतोष चालके ने बताया कि वैभव पारीक, भरत कलवानी, महिम डेविड, नितिन वशिष्ठ, शुभम मंडल, सूरज राजपूत, मिंटू चन्दन लाहा, टेंगरिक संगमा, दर्शन शाह, रोशन राज, लियो मार्क, मोनिल प्रफुल भाई माधु, तन्मय त्रिवेदी, अयान डेविड, सागर हीरालाल कोष्टी, पार्थ राजेश मेहता, महादेमो, प्रतीक जाघव, राणा शुभम व सुरोजित पातरो को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयपुर में कईं स्थानों पर फर्जी कॉल सेन्टर का संचालन किया जा रहा है, जिसमें गोपनीय तरीके से विदेश नागरिकों का निजी डेटा अवैध रूप से प्राप्त कर उनसे सम्पर्क किया जाता है।

दलालों के जरिए मंगवाते रकम

वार्तालाप के दौरान विदेशी नागरिकों को सस्ती दर पर लोन स्वीकृत कराने, टैक्स जमा नहीं कराया जाना बताकर धमकाते हुए उनसे वेस्टर्न यूनियन, आई ट्यून, गिफ्ट कार्ड, मनीग्राम, वॉलमार्ट कार्ड, बिटकॉइन के रूप में धनराशि प्राप्त की जाती है। कॉल सेन्टर संचालक उक्त धनराशि का स्थानान्तरण विदेशों में बैंठे दलालों से हवाला के माध्यम से भारत में करते हैं।

इन देशों में फैला गिरोह का नेटवर्क

गिरोह का नेटवर्क अमेरिका, चीन, हॉगकॉग समेत कई देशों में फैला हुआ है। सेन्टर संचालक तकनीकी रूप से दक्ष हैं। ये विदेशों के स्थानीय समय के अनुसार कर्मचारियों की सेन्टर पर शिफ्ट का निधार्रण कर उनसे ठगी कर रहे हैं। विशेष टीम ने जयपुर के जवाहर सर्किल पुलिस थाना इलाके में डब्ल्यूआर ऑफिस के पास स्थित एसके टावर की तृतीय मंजिल पर दबिश दी तो वहां फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेन्टर संचालन करने वाले गिरोह में शामिल 20 लोग मिले, जिन्हें गिरफ्तार किया गया।

इन जगहों के रहने वाले हैं आरोपी

उनके कब्जे से भारी मात्रा में कम्प्यूटर, लेपटॉप, मोबाईल, मोडेम, विशेष उपकरण, मैजिक जैक, डाईलर एवं नेटवर्किगं उपकरण के साथ करीब 19 लाख 26 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। अधिकांश सदस्य राजस्थान के सिरोही, गुजरात व यूपी के रहने वाले हैं। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Recommended Video

जयपुर : बड़ी गैंग का पर्दाफाश, विदेशी नागरिकों को बनाते थे निशाना, करते थे लाखों की ठगी

हनुमान बेनीवाल ने छोटे भाई पर लगाया दांव, खींवसर सीट से नारायण लाल बेनीवाल होंगे RLP प्रत्याशीहनुमान बेनीवाल ने छोटे भाई पर लगाया दांव, खींवसर सीट से नारायण लाल बेनीवाल होंगे RLP प्रत्याशी

Comments
English summary
20 member of Fake call Center Arrested from Jaipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X