जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Video: ‘तमंचे पर डिस्को डर नहीं है उसको’ फायरिंग के आरोपी MLA सुनील सराफ बोले- वो तो टिकिया फोड़ने का तमंचा था

MP के कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के फायरिंग वाले वीडियो पर सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इसे ‘गुंडजिम’ करार दिया। वहीं विधायक का कहना है कि वह दीपावली में पटाखे फोड़ने वाला तमंचा चला रहे थे।

Google Oneindia News

mla

MP Kotma MLA Suneel Saraf: अपनी बर्थडे पार्टी में हवाई फायरिंग के आरोपों में घिरे एमपी कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के खिलाफ जहां केस दर्ज हो गया, तो वहीं विधायक ने सफाई दी कि रिवाल्वर नहीं वो दीपावली में पटाखा फोड़ने वाला तमंचा था। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस विधायक की हरकत को 'गुंडजिम' कहा और विधायक की रिवाल्वर का लाइसेंस कैंसिल करने अपनी सरकार से मांग की। अब सराफ की अस्पताल में पिस्टल खोंसे निरीक्षण करते हुए फोटो भी वायरल हो रही है। जानिए कौन है ये MLA और इनसे जुड़े पुराने विवाद जो सुर्ख़ियों में रहे।

..तो क्या खिलौने की बंदूक से सियासत का खेल?

..तो क्या खिलौने की बंदूक से सियासत का खेल?

नया साल 2023 और इस बार का बर्थडे कांग्रेस विधायक सुनील सराफ को ताउम्र याद रहेगा। जश्न के के लिए सजाया गया जलसा, फिर उसमें ‘मैं हूं डॉन..' गाने पर डांस करना इतना महंगा साबित होगा, विधायक महोदय ने भी नहीं सोचा होगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्हें फायरिंग करने का दावा किया गया। जिसके बाद बवाल इतना मच गया कि माननीय को सफाई देना पड़ा। आरोपों में घिरे सुनील सराफ बोले कि उनके हाथ में दीपावली में टिकिया फोड़ने वाला तमंचा था। जिसे रिवाल्वर बताकर फायरिंग करने के आरोप लगाए जा रहे है। उन्होंने टिकिया फोड़ी है, गोली नहीं चलाई।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले ये है ‘गुंडजिम’

सोशल मीडिया पर सुनील सराफ के डांस डिस्को का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी हमलावर हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस विधायक की इस करतूत को ‘गुंडजिम' नाम दिया। उनका कहना था कि यह पहला मौका नहीं जब सराफ की ऐसी हरकत सामने आई। इससे पहले ट्रेन में नशे में महिला से बदसलूकी करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था।

डिप्लोमा होल्डर और ग्रेजुएट विधायक सुनील सराफ

डिप्लोमा होल्डर और ग्रेजुएट विधायक सुनील सराफ

सुनील सराफ ने पॉलीटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा होल्डर है। उन्होंने ग्रेजुएशन भी किया है। साल 2018 में पहली बार विधायक का चुनाव लड़ा और कोतमा विधानसभा से भाजपा के दिलीप जायसवाल को हराया था। कांग्रेस किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष समेत कई पदों पर भी रह चुके है। अपने क्षेत्र के कार्यक्रमों में वह भाषणों में यह भी बोलते नजर आए है कि देश को सिर्फ अच्छे डॉक्टर, इंजीनियर, अफसर ही नहीं अच्छे राजनेताओं की जरुरत हैं।

ट्रेन में महिला से बदसलूकी के लगे थे आरोप

ट्रेन में महिला से बदसलूकी के लगे थे आरोप

यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस MLA सुनील सराफ सुर्ख़ियों में है। इससे पहले अक्टूबर 2022 में रेवांचल एक्सप्रेस के AC कोच में दुधमुंही बच्चे के साथ सवार एक महिला से बदसलूकी, छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। उस वक्त सुनील के साथ सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा भी थे। महिला के पति को जब यह घटना पता चली तो उन्होंने रेल मंत्री को ट्वीट किया। जिसके बाद विवाद बढ़ा तो पुलिस ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Recommended Video

ठुमके लगाते हुए फायरिंग करना कांग्रेस MLA को पड़ेगा महंगा !
पुलिस ने पिस्तौल से फायरिंग का केस दर्ज किया

पुलिस ने पिस्तौल से फायरिंग का केस दर्ज किया

कांग्रेस विधायक सुनील सराफ भले ही अपनी सफाई में खिलौने वाले तमंचे से टिकिया फोड़ना बता रहे है, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और दूसरे के जीवन को खतरे में डालने का केस दर्ज कर लिया हैं। उमरिया एसपी अजीत पवार ने ANI को यह बयान दिया है। कोतमा थाने में की गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़े-Jabalpur News: दिनदहाड़े बदमाशों ने की चलाई गोलियां, बहन को कॉलेज छोड़ने जा रहे भाई को रोककर वारदातये भी पढ़े-Jabalpur News: दिनदहाड़े बदमाशों ने की चलाई गोलियां, बहन को कॉलेज छोड़ने जा रहे भाई को रोककर वारदात

Comments
English summary
MP Kotma MLA Suneel Saraf booked celebratory firing in new year party clarification it was a toy gun
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X