जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Good News: MP के सरकारी कमर्चारियों को इसी हफ़्ते मिलेगा बढ़ा हुआ डीए, भोपाल से जारी हुआ फरमान

एमपी के सरकारी कर्मचारी अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है । 4 फीसदी बढ़ा हुआ डीए पाने के लिए मार्च तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकार ने इसी हफ़्ते भुगतान करने का फैसला लिया है ।

Google Oneindia News
pay

MP government employees will get increased DA: मध्य प्रदेश के सरकारी महकमे के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर हैं। बढ़े हुए चार फीसदी महंगाई भत्ते के लिए अब मार्च तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसका इसी हफ़्ते भुगतान करने का फैसला लिया गया है। दरअसल वित्त विभाग ने सभी विभागों को फरमान जारी कर दिया है कि बढ़े हुए भत्ते के देयक कोषालय में लगाए जाए । इस खबर से कर्मचारी संगठनों ने ख़ुशी जाहिर की हैं ।

pay

MP के साढ़े सात लाख से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों की ख़ुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा, जब उन्हें बुधवार की शाम खबर लगी कि बढ़ा हुआ डीए इसी हफ़्ते मिल जाएगा। पहले कहा जा रहा था कि बढ़े हुए डीए का लाभ मार्च में मिलेगा। लेकिन वित्त विभाग ने सभी विभागों को बढ़े हुए भत्ते के देयक कोषालय में लगाने के निर्देश दे दिए हैं। सभी कर्मचारियों को फरवरी माह के इसी सप्ताह इसका भुगतान होगा। एमपी सरकार ने 27 जनवरी को सातवां वेतनमान का लाभ ले रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने का आदेश जारी किया था । नियम मुताबिक 20 तारीख के बाद सैलरी के देयक कोषालय में लगाते हैं, ताकि 1 तारीख को कर्मचारी अधिकारियों के खातों में वेतन पहुंच जाए।

mp

सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा से कर्मचारी संगठन खुश है। जबलपुर में तृतीय वर्ग शासकीय कमर्चारी संघ के नेता योगेन्द्र दुबे ने शासन के इस निर्णय पर ख़ुशी जाहिर की है। डीए बढोत्तरी के 27 जनवरी को वित्त विभाग ने जारी किए गए थे। इसके बाद दो दिन में देयक वापस लेकर नए देयक लगाना संभव नहीं था, इसलिए वित्त विभाग ने निर्णय लिया कि वेतन का भुगतान कर दिया जाए। विभाग के सचिव ने भी बयान दिया है कि जिन विभागों ने 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते के साथ देयक जमा किए थे, उनसे चार प्रतिशत महंगाई भत्ते के देयक अलग से लेकर इसी सप्ताह भुगतान किया जाएगा। किसी को कोई आर्थिक हानि नहीं होगी।

ये भी पढ़े-MP मिशन 2023 की कवायद : कर्मचारियों को 1 साल का एक्सटेंशन देने की तैयारी में शिवराज सरकार, 4% DA भी बढ़ेगाये भी पढ़े-MP मिशन 2023 की कवायद : कर्मचारियों को 1 साल का एक्सटेंशन देने की तैयारी में शिवराज सरकार, 4% DA भी बढ़ेगा

Comments
English summary
MP government employees will get increased DA this week, order issued from Bhopal Good News
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X