जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP BJP प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सभी की नजर, इटारसी जुटने वाले दिग्गज, हो सकते है कई बड़े फैसले

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद मध्य प्रदेश में अब प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियां तेज हो गई है। इटारसी में यह बैठक संभावित है। जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते है।

Google Oneindia News
bjp

MP BJP state executive meeting:दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक निपट गई। अब मध्य प्रदेश में होने वाली बैठक पर सभी की नजर हैं। यहां पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 22 जनवरी को संभावित है। इसके लिए इटारसी चुना गया है। बैठक वाली जगहों को तलाशने के लिए स्थानीय नेता भी पहुंचे। बजट के पहले होने वाली ये बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है। क्योकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से फुर्सत होकर प्रदेश के दिग्गज नेता लौटेंगे और इस बैठक में शामिल होंगे।

bjp

अब मध्य प्रदेश में बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक की तैयारी है। इस बार बैठक के लिए इटारसी में जगह तलाशी गई है। जिसके लिए बीजेपी के स्थानीय नेता उन जगहों को देखने भी पहुंचे, जो बैठक के लिहाज से माकूल हो। इटारसी में आनंदम और द पार्क जगह देखी गई। बीजेपी जिला प्रभारी सीमा सिंह, विधायक सीताशरण शर्मा समेत कई नेता निरीक्षण में मौजूद थे। इन दो जगहों में से एक जगह बैठक होगी। कहा जा रहा है कि इस बार की बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण है। एक तो चुनावी साल की पहली बड़ी बैठक है, ऊपर से मिशन 2023 फिर 2024 के लिए पार्टी के आगामी कार्यक्रमों का खाका तैयार करना पहली प्राथमिकता होगी। कई जिलों में जिला अध्यक्ष का कार्यकाल ख़त्म हो चुका है। प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल भी समाप्त होने को है। ऐसे में कई बड़े फैसले लिए जा सकते है।

madhya pradesh

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मिले मंत्र की बंद कमरे में चर्चा ज्यादा अहमियत रखेगी। इसके सीएम शिवराज की दिल्ली में केन्द्रीय नेतृत्व से हुई मुलाकात का असर भी बैठक में नजर आने संभावना है। मंत्रीमंडल विस्तार-फेरबदल समेत इकाई और बड़े मुद्दों पर फोकस रहेगा। ताकि आगामी चुनाव का रोड मेप तैयार करने में सहूलियत हो। प्रदेश अध्यक्ष संभागीय बैठके पहले ही कर चुके है और सभी जगहों पर टार्गेट भी दे दिए है कि 51 परसेंट वोट शेयर का लक्ष्य हासिल करना पहली प्राथमिकता है।

<strong>ये भी पढ़े-MP की पॉलिटिक्स में क्या होगा मैजिक? सीएम शिवराज क्यों बोले- पार्टी कहेगी तो 'मैं कालीन बिछाने भी तैयार'</strong>ये भी पढ़े-MP की पॉलिटिक्स में क्या होगा मैजिक? सीएम शिवराज क्यों बोले- पार्टी कहेगी तो 'मैं कालीन बिछाने भी तैयार'

Comments
English summary
MP BJP state executive meeting everyone's eyes, veterans gathering in Itarsi will take many big decisions
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X