जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jabalpur: BJP पार्षदों के बगैर 'जगत की शपथ', कांग्रेसी पार्षद हुए शामिल, कमलनाथ बोले सत्ता में होगी वापिसी

Google Oneindia News

जबलपुर, 06 अगस्त: मध्यप्रदेश के सबसे पहले नगर निगम जबलपुर के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के दो दिवसीय शपथ ग्रहण समारोह के पहले दिन महापौर और कांग्रेसी पार्षदों ने शपथ ली। यह पहला मौका रहा बीजेपी के पार्षदों ने महापौर के शपथ कार्यक्रम का बहिष्कार किया। कांग्रेस से जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' को 21 वें महापौर के रूप में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने शपथ दिलाई। उनके अलावा नव निर्वाचित कांग्रेस के पार्षदों को भी शपथ दिलाई गई। आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शिरकत की।

गाउन पहनकर शपथ लेने पहुंचे ‘अन्नू’

गाउन पहनकर शपथ लेने पहुंचे ‘अन्नू’

इस आयोजन के लिए शहर के वेटरनरी ग्राउंड में ख़ास तैयारियां की गई थी। नगर निगम का गाउन पहनकर जगत बहादुर सिंह अन्नू शपथ लेने पहुंचे। जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने उन्हें शपथ दिलाई। गाउन पहनकर शपथ लेने की परंपरा की शुरुआत पूर्व महापौर कल्याणी पांडे की शपथ के साथ शुरू हुई थी। तब से अब तक जितने भी महापौर रहे, सभी ने उस परंपरा का निर्वहन किया। शपथ लेने के दौरान अन्नू जिस गाउन को पहने थे, वह साल में एक बार धुलाई प्रेस के लिए निकाला जाता है, फिर रख दिया जाता है। इसका उपयोग महापौर के शपथ ग्रहण के वक्त ही होता है।

बीजेपी पार्षद सोमवार को ग्रहण करेंगे शपथ

बीजेपी पार्षद सोमवार को ग्रहण करेंगे शपथ

नगरीय निकाय चुनाव में नगर निगम के कुल 79 वार्डों में 44 पार्षद बीजेपी के तो 26 पार्षद कांग्रेस के है। 2 पार्षद ओवैसी की पार्टी से भी जीते है। बाकी अन्य 7 पार्षद निर्दलीय है। बीजेपी ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया, शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेसी पार्षद ही शामिल हुए और शपथ ली। बीजेपी नेताओं की दलील है कि यह आयोजन पार्टी के प्रोटोकॉल के विपरीत है, लिहाजा उनके पार्षद एक बाद बाद पूरे प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शपथ लेंगे।

ओवैसी की पार्टी AIMIM के 2 और निर्दलीय पार्षदों की शपथ

ओवैसी की पार्टी AIMIM के 2 और निर्दलीय पार्षदों की शपथ

इस दौरान कांग्रेसी पार्षदों के अलावा ओवैसी की पार्टी AIMIM के दो पार्षद और कुछ निर्दलीय पार्षदों ने शपथ ली। AIMIM के पार्षदों के शपथ ग्रहण के वक्त प्रशासन को अजीबों-गरीब स्थिति का सामना भी करना पड़ा। जब शपथ ली जा रही थी तो ओवैसी जिंदाबाद के नारे लगने लगे, जबकि यह प्रोग्राम पूरा सरकारी रहा।

14 महीने बाद होगी प्रदेश की सत्ता में वापिसी

14 महीने बाद होगी प्रदेश की सत्ता में वापिसी

लंबे अरसे बाद जबलपुर नगर निगम में कांग्रेस से महापौर बना है। जबलपुर की आठ विधानसभा में से 4 विधानसभा में कांग्रेस के विधायक है। अब महापौर के रूप में जगत बहादुर सिंह अन्नू की ताजपोशी से प्रदेश कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ भी गदगद है। उन्होंने कहा कि 14 महीने बाद प्रदेश की सत्ता में वापिसी होगी। महापौर के रूप में अन्नू जबलपुर की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, ऐसा पूरी पार्टी को भरोसा है।

डोम लगाया गया उमस गर्मी से हलाकान हुए लोग

डोम लगाया गया उमस गर्मी से हलाकान हुए लोग

पूरा आयोजन सरकारी था। बारिश के मौसम को देखते हुए बड़ा डोम लगाया गया था। कांग्रेसियों और शपथ लेने वाले महापौर, पार्षदों के समर्थकों से आयोजन स्थल खचा-खच भरा था। लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को हलाकान कर दिया। लोग पसीने में तरबतर होते दिखे। कुछ लोग पंखे कूलर की पर्याप्त व्यवस्था न होने से प्रशासन को कोसते नजर आए।

ये भी पढ़े-MP Nikay Chunav Result 2022: जीत गए 'जगत', 3 सांसदों, 3 विधायकों के अपने घर में BJP ढेर

English summary
Jabalpur New Mayor Jagat Bahadur Singh Annu took oath Kamal Nath claimed the return of power in the state
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X