जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

‘मुझे धर्म से कोई मतलब नहीं है’, बिशप ने घूम घूम कर सिर्फ..... धर्मांतरण भी कराता था वो

Google Oneindia News

जबलपुर, 15 सितंबर: करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी कर चर्च की बेशकीमती संपत्तियों का सौदेबाज बिशप पीसी सिंह अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से भी संबंध रखता था । ये संगीन आरोप एंगिलकन चर्च ऑफ़ इंडिया ने लगाए हैं । सीआईपीबीसी की सचिव मधुलिका ज्वायसे ने पीसी सिंह मामले में दो टूक कहा कि उन्हें धर्म से कोई मतलब नहीं है । जांच का दायरा इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ना चाहिए, ताकि उसके घर से मिले करोड़ों कैश की विदेशी फंडिग का सच सामने आ सकें ।

बिशप के खिलाफ सामने आ रहे कई संगठन

बिशप के खिलाफ सामने आ रहे कई संगठन

एंगिलकन चर्च ऑफ़ इंडिया ने भी चर्च लेंड स्केम के आरोपी बिशप पीसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । इस संगठन से बिशप से किनारा करते हुए कई सनसनीखेज आरोप लगाए है । सीआईपीबीसी की सचिव मधुलिका ज्वायसे बोली कि ईसाई धर्म का गुरु बनकर पीसी सिंह ने सिर्फ करोड़ों की धोखाधड़ी नहीं, बल्कि उसने ईसाई धर्म की अस्मत से भी खिलवाड़ किया है । देश भर में घूम-घूमकर चर्च की संपत्तियों को खुर्द-बुर्द किया । इसमें उसके साथ कई लोग शामिल रहे हैं । वह भी बेनकाब होने चाहिए । मधुलिका बोली कि मुझे धर्म से कोई मतलब नहीं है । पीसी सिंह ने अंधी कमाई के लिए एक गिरोह बना लिया था, जो समाज के लोगों की आँखों में धूल झोंककर अपनी तिजोरी भरता रहा ।

मुझे धर्म से कोई मतलब नहीं, धर्मांतरण का भी आरोप

मुझे धर्म से कोई मतलब नहीं, धर्मांतरण का भी आरोप

सीआईपीबीसी की सचिव मधुलिका ज्वायसे ने पीसी सिंह पर धर्मांतरण कराने का भी आरोप लगाया है । बोली कि, मुझे धर्म से कोई मतलब नहीं हैं, जिस तरह से पीसी सिंह के काले कारनामे सामने आए उसकी तह तक जाना बहुत जरुरी है। मधुलिका ने खुलकर कहा कि बेशुमार दौलत के पीछे धर्म परिवर्तन का धंधा भी छिपा है । देश के कई हिस्सों में बिशप पैसों के बल पर धर्मांतरण कराता रहा । संगठन ने इसकी जांच की भी मांग की है । वही धर्मांतरण को मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके है कि बिशप मामले में हर एंगल से जांच कराई जाएगी ।

पीसी सिंह के अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से भी संबंध !

पीसी सिंह के अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से भी संबंध !

एंगिलकन चर्च ऑफ़ इंडिया ने आरोपी पीसी सिंह के अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से भी संबंध होने का दावा किया हैं । जिसकी जांच की मांग उठाई है । संगठन ने इन आरोपों के साथ कहा कि महाराष्ट्र में दाउद के राइट हेंड रियाज भाटी से याराना निभाकर पीसी सिंह ने चर्च की संपत्ति लीज पर दी । अन्य राज्यों में भी इसी तरह बड़े अपराधियों से मिलकर बिशप चर्च और उससे जुड़ी संस्थाओं की संपत्तियां बेचता रहा ।

बिशप समेत सभी पदों से हटाया

बिशप समेत सभी पदों से हटाया

चर्च ऑफ़ नार्थ इंडिया ने आरोपी पीसी सिंह को बिशप समेत सभी पदों से हटा दिया हैं । बताया जा रहा है कि आरोपी की असलियत सामने आने के बाद सीएनआई धर्मसभा ने बैठक बुलाई फिर कई बड़े निर्णय लिए गए । मॉडरेटर के रूप रहते हुए बिशप के पास इतनी अकूत दौलत कैसे आई और उसके साथ शामिल कौन-कौन थे, इस बारे में भी CNI अपने स्तर पर जानकारी जुटाने में लगा है । खबर है कि आरोपी पीसी सिंह की करतूत सामने आने के बाद उसके अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी संस्थाओं की संपत्तियों की वर्तमान स्थिति तलब की गई है ।

फॉरेन करेंसी और ट्रांजेक्शन

फॉरेन करेंसी और ट्रांजेक्शन

पीसी सिंह के घर से 1800 विदेशी मुद्रा बरामद हुई थी । यह कैसे आई और कही यह विदेशी मुद्रा का भारत में धंधा तो नहीं कर रहा था, इसकी भी जांच की जा रही हैं । सूत्रों के मुताबिक ईओडब्ल्यू की जांच में यह बात भी सामने आई है कि पीसी सिंह के कई बैंक खातों से विदेशों में भी ट्रांजेक्शन हुआ है । विदेश में किस खाते में रकम ट्रांसफर हुई और खाताधारक कौन है, इसका रिकॉर्ड भी निकलवाया जा रहा है ।

पीसी सिंह की जमानत याचिका निरस्त

पीसी सिंह की जमानत याचिका निरस्त

जर्मनी से लौटने पर पीसी सिंह को नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था । जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन रिमांड ली । वही आरोपी की ओर से विशेष अदालत में जमानत याचिका लगाई थी, जिसमें आरोपों की प्रवत्ति और ईओडब्ल्यू की ओर से दी गई दलीलों के आधार पर याचिका को निरस्त कर दिया गया । आपको बता दें कि बिशप के घर से छापे में लगभग पौने दो करोड़ कैश, दो किलो गोल्ड, विदेशी मुद्रा और करोड़ों की जमीनों के दस्तावेज बरामद किए थे । उसके खुद के और परिवार के लोगों के नाम 146 बैंक खातों का भी पता चला ।

 दूसरे राज्यों की पुलिस भी लेगी रिमांड

दूसरे राज्यों की पुलिस भी लेगी रिमांड

महाराष्ट्र समेत छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तरप्रदेश में भी चर्च संपत्तियों की धोखाधड़ी में पीसी सिंह का नाम शामिल रहा है । देश भर में उसके खिलाफ लगभग एक सैकड़ा एफआईआर दर्ज होने का दावा है । उत्तरप्रदेश के लखनऊ में एक गैंगेस्टर के साथ मिलकर चर्च की दस करोड़ की जमीन धोखाधड़ी का भी आरोप है । सूत्र बताते है कि अन्य राज्यों की पुलिस भी पीसी सिंह को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया अपनाएगी । ईडी भी आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर सकती है ।

ये भी पढ़े-बिशप पीसी सिंह के ठिकानों पर EOW का छापा, सोसायटी के स्कूलों की करोड़ों की राशि का गबनये भी पढ़े-बिशप पीसी सिंह के ठिकानों पर EOW का छापा, सोसायटी के स्कूलों की करोड़ों की राशि का गबन

Comments
English summary
Jabalpur Bishop pc singh connection with underworld don church land scam cni action
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X