जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

EOW: छापे में बिशप पीसी सिंह के घर से मिली बेशुमार दौलत, विदेशी करेंसी, गोल्ड और करोड़ों की नकदी

Google Oneindia News

जबलपुर, 08 सितंबर: एजुकेशन सोसायटी और ईसाई धर्म की संस्थाओं की आड़ लेकर करोड़ों की हेराफेरी करने के आरोप में घिरे बिशप पीसी सिंह के ठिकानों से बेहिसाब दौलत मिली है। मप्र के जबलपुर स्थित डॉ. प्रेमचंद उर्फ़ पीसी सिंह के बंगले और दफ्तर में EOW ने छापा मारा था। करोड़ों की नकदी, विदेशी मुद्रा, गोल्ड, लग्जरी गाडियां और करोड़ों की कई जगह जमीनों का पता चला है। आरोपी बिशप अभी जर्मनी की सैर कर रहा है।

इतना कैश कि गिनने के लिए बुलाई मशीन

इतना कैश कि गिनने के लिए बुलाई मशीन

द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया का चेयरमैन बिशप पीसी सिंह अब बेनकाब हो गया है। जबलपुर में गुरूवार को ईओडब्ल्यू के छापे के बाद सभी के सामने उसका असली चेहरा आ गया है। 2 करोड़ 70 लाख रुपए गबन और सोसायटी की बेशकीमती करोड़ों की जमीन की धोखाधड़ी के आरोप तो थे ही, लेकिन EOW ने जब बंगले में तलाशी ली तो दो हजार और पांच के नोटों से लबालब सूटकेस भरे मिले। इतना कैश था कि गिनने के लिए मशीन बुलाना पड़ी। बंगले से अभी तक 1 करोड़ 65 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं।

Recommended Video

नोटों के बंडलों पर सोने वाला बिशप
चमचमाती महंगी घडियां और विदेशी मुद्रा

चमचमाती महंगी घडियां और विदेशी मुद्रा

बंगले में कमरे की अलमारियों को ईओडब्ल्यू ने खोला तो विदेशी मुद्रा की गड्डियां भी बरामद हुई। अलग -अलग देशों की 18 हजार मुद्रा हैं। जिसका भारतीय मुद्रा के हिसाब कीमत करीब 20 लाख रुपए पहुंचती हैं। चमचमाती ऐसी महंगी कलाई घड़ियाँ जो शायद ही कभी किसी ने देखी हो। बताया गया कि महंगी घड़ियों को पहनने का शौक़ीन पीसी सिंह जब कभी विदेश जाता था कि खरीद लाता था। सूत्रों के मुताबिक कुछ घड़ियों में गोल्ड की पॉलिश भी है, तो कुछ में महंगे नग लगी घड़ी भी बरामद हुई है। इस बार की भी जांच की जाएगी कि कही डायमंड के नग जड़ित कुछ घड़ियाँ तो नहीं है?

90 लाख की डिस्कवरी कार भी

90 लाख की डिस्कवरी कार भी

ईओडब्ल्यू की सर्चिंग में बंगले से बरामद दौलत और बेशकीमती सामान बताता है कि पीसी सिंह शहंशाही ठाठ वाला ईसाई धर्म का गुरु बनकर अपने मंसूबों को पूरा कर रहा था। ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई में 9 लग्जरी गाड़ियों का भी पता चला हैं। बॉलीवुड की हस्तियों की तरह बदल-बदलकर यह गाड़ियों में चलता था। खबर है कि इन गाड़ियों में 90 लाख रुपए की लग्जरी डिस्कवरी कार भी शामिल हैं।

करीब 2 किलो गोल्ड ज्वेलरी और दर्जनों बैंक अकाउंट

करीब 2 किलो गोल्ड ज्वेलरी और दर्जनों बैंक अकाउंट

ईओडब्ल्यू के छापे में कैश, लग्जरी गाड़ियों के अलावा लाखों रुपए की गोल्ड ज्वेलरी मिली हैं। लगभग 2 किलो गोल्ड बरामद होने की खबर है। सर्च कार्रवाई के कई बैंकों के दर्जन भर खातों का भी पता चला। कुछ खाते देश के अलग-अलग स्थानों के भी बताए जा रहे हैं। ऐसी आशंका है कि विदेश में भी इसके बैंक अकाउंट हो सकते है, जिसके बारे गहराई से जांच की जा रही है।

शैक्षणिक संस्थाओं की कमाई से खरीदी कई जमीने

शैक्षणिक संस्थाओं की कमाई से खरीदी कई जमीने

इस कार्रवाई में बिशप और उसके रिश्तेदारों, खास लोगों के नाम बेशकीमती जमीनों के दस्तावेज भी बरामद हुए। साथ ही स्कूलों के नाम खरीदी गई जमीनों को पीसी सिंह बैंक और वेयरहॉउस को किराए पर दे दिया। इसके प्रमाण भी जांच टीम ने बरामद कर लिए है। साथ ही धार्मिक संस्थाओं के नाम कितनी जमीने रही और वर्तमान में उनकी क्या स्थिति है, इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है। आशंका है कि उन जमीनों में से भी कुछ बेशकीमती जमीन इसने बेच दी। जिसकी किसी को कानों कान खबर नहीं लगी। हालांकि इसकी हकीकत जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी।

ये भी पढ़े-बिशप पीसी सिंह के ठिकानों पर EOW का छापा, सोसायटी के स्कूलों की करोड़ों की राशि का गबनये भी पढ़े-बिशप पीसी सिंह के ठिकानों पर EOW का छापा, सोसायटी के स्कूलों की करोड़ों की राशि का गबन

Comments
English summary
Eow action bishop pc singh in Jabalpur found crores of rupees cash gold foreign currency
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X