क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: जापान में भारतीयों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, 'ब्रांड इंडिया' को सफल बनाने पर दी बधाई, कहा दिवाली के दियों की तरह भारतीय

Google Oneindia News

टोक्‍यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जापान दौरे के दूसरे दिन पर टोक्‍यो में भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे। यहां पर मोदी ने भारतीय समुदाय को 'ब्रांड इंडिया' को नई ऊंचाईयों पर लेकर जाने के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने भारतीयों से कहा कि उन्‍होंने क्रिकेट, भारतीय खानपान और संस्‍कृति के जरिए ब्रांड इंडिया को नया मुकाम दिया है। पीएम मोदी का कहना था कि जापान ने पिछले कुछ वर्षों में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, ऑटो और टेक्‍नोलॉजी जैसे कई सेक्‍टर्स में मिलकर काम किया है।

दिवाली के दिये की तरह रोशन कर रहे दुनिया

दिवाली के दिये की तरह रोशन कर रहे दुनिया

पीएम मोदी ने यहां पर मौजूद भारतीयों से कहा, 'जैसे दिवाली के समय दिये अपनी रोशनी से एक हिस्‍से को रोशन करते हैं, आप सभी ने भी भारत की रोशनी को दुनिया के हर हिस्‍से और जापान तक पहुंचाया है और आप देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। मेरी बधाईयां आप सभी के साथ हैं।' टोक्‍यो में भारतीयों ने 'मोदी-मोदी' के नारों के साथ पीएम का स्‍वागत किया। मोदी रविवार से जापान के दो दिवसीय दौर पर हैं और आज उनका दौरा खत्‍म हो रहा है। मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे रविवार को ट्रेन से टोक्‍यो पहुंचे थे। इससे पहले दोनों नेताओं ने यामानशी में आबे के हॉलीडे होम पर करीब आठ घंटे साथ में बिताए थे। यहां पर अनौपचारिक वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने एक फैक्‍ट्री का दौरा भी किया था।

बड़े बदलाव से गुजर रहा है भारत

बड़े बदलाव से गुजर रहा है भारत

पीएम मोदी ने भारतीयों से कहा, 'भारत आज बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। मानवता की सेवा करने के लिए दुनिया आज भारत को सराह रही है। जिन नीतियों का निर्धारण भारत में हो रहा है उनके जरिए सामाजिक कल्‍याण करना है और इन नीतियों के लिए आज भारत को बधाईयां मिल रही हैं।'अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार की पहल 'मेक इन इंडिया' का भी जिक्र किया। उन्‍होंने कहा क इस पहल का मकसद मैन्‍यूफैक्‍चरिंग को बढ़ाना है विशेषकर मोबाइल फोन मैक्‍यू‍फैक्‍चरिंग को। इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी आज गांवों में पहुंच रही है, 100 करोड़ से ज्‍यादा मोबाइल फोन भारत में लोगों के पास हैं। एक जीबी इंटरनेट आज कोल्‍ड ड्रिंक की छोटी बोतल से भी सस्‍ता है। डाटा अब सर्विस-डिलीवरी का टूल बन गया है।

आबे के हॉलीडे होम पहुंचे मोदी

आबे के हॉलीडे होम पहुंचे मोदी

रविवार को मोदी, जापानी पीएम आबे के यामानशी में कवागाची झील के किनारे स्थित हॉलीडे होम पर पहुंचने वाले पहले विदेशी नेता बने थे। यहां पर आबे ने मोदी के लिए प्राइवेट डिनर का आयोजन किया था। जापान, भारत अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के लिए 88,000 करोड़ रुपए दिए हैं। 508 किलोमीटर की दूरी कवर करने वाली ट्रेन 21 किलोमीटर की दूरी को समंदर के अंदर टनल के जरिए कवर करेगी। जापान ने यह कर्ज 0.1 की ब्‍याज दर पर दिया है। कर्ज अगले 50 वर्षों में जापान को चुकाया जाएगा।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi addressed the Indian community in Japan and he congratulated the Indians for taking 'brand India' to a new heights.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X