क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देखिए, Wuhan में कैसे मना नए साल का जश्न, खूब जुटी भीड़, यहीं मिला था Coronavirus का पहला केस

Google Oneindia News

बीजिंग। Wuhan Celebrates 2021: चीन के वुहान शहर, जहां 2019 में कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत हुई थी, में 2021 के नए साल के जश्न धूमधाम से मनाया गया। खास बात ये रही कि जहां पूरी दुनिया में नये साल पर भीड़ पर रोक थी वहीं वुहान में भारी भीड़ जुटी।

Recommended Video

Wuhan में New Year 2021 का धूमधाम से मना जश्न, खूब जुटी भीड़ | वनइंडिया हिंदी
हजारों की संख्या में निकले लोग

हजारों की संख्या में निकले लोग

वुहान में नए साल के पसंदीदा स्पॉट हैंको कस्टम बिल्डिंग हाउस के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटे। यहां से जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें कुछ लोगों ने मास्क पहना था तो कुछ जश्न के दौरान इसे उतारते नजर आए। साथ ही जश्न में सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं दिखाई दी। लोग एक दूसरे को गले लगाते दिखे। नए साल के जश्न में हजारों लोग वुहान की सड़कों पर निकले। लोगों ने आसमान में गुब्बारे छोड़कर 2020 को अलविदा कहा और नए साल का स्वागत किया।

एक साल पहले कोरोना वायरस महामारी के बाद वुहान में फरवरी में कर्फ्यू लगाया था। चीन ने दावा किया था कि उसने कोरोना वायरस महामारी पर काबू पा लिया है।

2019 में इसी शहर में मिला था पहला केस

2019 में इसी शहर में मिला था पहला केस

रायटर्स की खबर के मुताबिक जश्न के दौरान भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस लगी रही। पुलिस बार-बार मास्क उतारने वालों को फिर से इसे पहनने के लिए कहती दिखाई दे रही थी।

वुहान ही वह शहर है जहां लगभग एक साल पहले 2019 के आखिर में पहली बार एक अलग तरह के निमोनिया का मरीज मिला था जिसे बाद में कोरोना वायरस का पहला मरीज कहा गया था। बाद में ये वायरस यहां से पूरी दुनिया में पहुंचा और आज पूरी दुनिया इससे जूझ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ इसी जनवरी में चीन पहुंचने वाले हैं जहां वह इस बीमारी के शुरू होने की जांच करेंगे।

यूरोपीय देशों में लगा है लॉकडाउन

यूरोपीय देशों में लगा है लॉकडाउन

एक तरफ तो जहां से ये वायरस शुरू हुआ उस वुहान में जश्न मनाया गया जबकि पश्चिमी देशों की सरकारें इसके चलते जूझ रही हैं। फ्रांस और स्पेन जैसे देशों ने नए साल पर कर्फ्यू लगा रखा था। वहीं अमेरिका के न्यूयार्क स्थित प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर हर साल नए साल के जश्न पर जुटने वाली भीड़ भी नहीं हुई। न्यूयार्क प्रशासन ने न्यू ईयर ईव पर टाइम्स स्क्वायर पर कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी थी। बावजूद इसके काफी लोग यहां पर जश्न की तैयारी कर रहे थे जिसके चलते न्यूयॉर्क पुलिस ने पूरी जगह को सील कर दिया था।

Wuhan Diary: कोरोना वायरस का सच बताने वाली चीनी लेखिका की जान पर खतराWuhan Diary: कोरोना वायरस का सच बताने वाली चीनी लेखिका की जान पर खतरा

English summary
wuhan celebrates 2021 with huge crowd
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X