क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भीषण गर्मी का कहर: धूप में सो गई महिला, 3 घंटे बाद आंख खुली तो पीठ से अलग हो चुकी थी स्किन!

Google Oneindia News

डबलिन, 24 जुलाई। भारत में इन दिनों मानसून का असर देखने को मिल रहा है, कई जोरदार बारिश हो रही है तो महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं। मानसून से पहले भारत भीषण गर्मी से जूझ रहा थे लेकिन बारिश होने की वजह से लोगों को बड़ी राहत मिली है, लेकिन अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन जैसे कई देश अभी भी आसमान से बरसती आग का सामना कर रहे हैं। इस गर्मी का खौफनाक असर एक महिला की पीठ पर देखने को मिला।

आयरलैंड में गर्मी का प्रकोप

आयरलैंड में गर्मी का प्रकोप

दरअसल, आयरलैंड जैसे ठंडे देशो में भी इन दिनों गर्मी का भयानक प्रकोप देखने को मिल रहा है। ठंडी जलवायु होने की वजह से वहां के लोगों से अधिक गर्मी सहन नहीं होती। आयरलैंड में बीते गुरुवार साल का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया, इस दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच गया था। तपते सूरज की वजह से वहां के लोगों को लू का भी सामना करना पड़ रहा है।

पीठ से अलग हुई स्किन

पीठ से अलग हुई स्किन

आयरलैंड में भीषण गर्मी का असर उस समय देखने को मिला जब एक 31 वर्षीय महिला की पीठ धूप में 3 घंटे रहने के बाद झुलस गई। हालात इतने खराब हो गए कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हम बात कर रहे हैं न्यूटाउनस्टीवर्ट में रहने वाली डेनियल फिट्जसिमोन्स की जो इन दिनों अपनी घायल पीठ को लेकर चर्चा में हैं। डेनियल सन बाथ लेने के लिए अपने बच्चों और पिता के साथ समुद्र के किनारे गई थीं, तभी उनके साथ यह हादसा हुआ।

सनस्क्रीन भी हुआ बेअसर

सनस्क्रीन भी हुआ बेअसर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेनियल अपनी बॉडी पर एसपीएफ 30 सनस्क्रीन लगाकर बीच पर लेटी थीं, ताकि धूप में उनकी स्किन को टैन होने से बचाया जा सके। इस दौरान बीच पर लेटे-लेटे उन्हें नींद आ गई, जब वो सो रही थीं तो उनकी पीठ पर सीधी धूप पड़ रही थी। तीन घंटे बाद खुजली और जलन महसूस होने के चलते उनकी नींद खुली तो वह बड़ी मुश्किल में आ चुकी थीं। धूप की वजह से डेनियल के स्किन उनकी पीठ से अलग हो चुकी थी।

पीठ की हुई बुरी हालत

पीठ की हुई बुरी हालत

सोशल मीडिया पर डेनियल के पीठ की तस्वीर भी सामने आई है जिसमें उनकी दर्दनाक हालत देखी जा सकती है। डेनियल बताती हैं कि नींद खुलने के बाद उन्होंने पाया की पीठ पूरी तरह लाल हो चुकी है और थोड़ी देर में स्किन भी उतरने लगी थी। धूप की वजह से उनकी पीछ झुलस चुकी थी और दर्द भी बढ़ता जा रहा था। रात में उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

लोगों से घर में रहने की अपील

लोगों से घर में रहने की अपील

गौरतलब है कि यूके-आयरलैंड में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है। इस बीच डेनियल के साथ हुई दर्दनाक घटना इस बात की चेतावनी है कि धूप में बाहर निकलना खतरनाक साबित हो सकता है। तस्वीरों में डेनियल के पीठ की हालत देख लोग भी हैरान हैं। खुद डेनियल भी लोगों से अपील कर रही हैं कि वो धूप में कम निकलें क्योंकि उसके आगे एसपीएफ 30 सनस्क्रीन भी बेअसर है।

यह भी पढ़ें: कहीं बाढ़ से बर्बादी, कहीं गर्मी से हाहाकार, वैज्ञानिकों ने कहा...आएगी तबाही, दुनिया में अब कोई सुरक्षित नहीं

Comments
English summary
Woman Back Burnt In Sun when she slept for three hours on the beach
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X