क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीराम हैं Elon Musk के ‘श्रीकष्ण’, इस भारतीय के भरोसे नए मालिक कर रहे Twitter में बड़ा बदलाव

एलन मस्क के फैसलों के पीछे एक भारतीय शख्स शामिल है। इस शख्स का नाम श्रीराम कृष्णन है जिसकी मदद से एलन मस्क ट्विटर से जुड़े बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं।

Google Oneindia News

ट्विटर खरीदने के साथ ही एलन मस्क ने कंपनी को अपने हिसाब से चलाना शुरू कर दिया है। एलन मस्क ने पहले ही दिन कंपनी की सीईओ पराग अग्रवाल सहित कुछ बड़े अधिकारियों की छुट्टी कर दी। ट्विटर पर एकाउंट वेरिफिकेशन पॉलिसी में बड़े स्तर पर बदलाव की शुरुआत करने के साथ ही मस्क ट्वीट की करेक्टर लिमिट को भी बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह आने वाले समय में ट्विटर में और भी कई सारे बदलाव करने जा रहे हैं। जाहिर है एलन मस्क अपने हर फैसले खुद ही नहीं लेते होंगे। कोई न कोई इंसान होगा जिस पर मस्क को यकीन होगा और उसकी सलाह को मस्क जरूर मानते हैं।

एलन मस्क के ट्विटर प्लान के पीछे है श्रीकृष्ण का दिमाग

एलन मस्क के ट्विटर प्लान के पीछे है श्रीकृष्ण का दिमाग

आपको यह जानकर सुखद आश्चर्य होगा कि एलन मस्क के इन फैसलों के पीछे एक भारतीय शख्स शामिल है। इस शख्स का नाम श्रीराम कृष्णन है जिसकी मदद से एलन मस्क ट्विटर से जुड़े बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं। श्रीराम कृष्णन ने खुद ट्वीट करके बताया कि वो अस्थाई तौर पर ट्विटर की मदद कर रहे हैं। बता दें कि श्रीराम A16z यानी Andreessen Horowitz कंपनी में जनरल मैनेजर हैं। इससे पहले भी वे ट्विटर का हिस्सा रह चुके हैं।

ट्वीट कर खुद खोला राज

श्रीराम ने ट्वीट में लिखा, "अब जैसा कि लोग जान चुके हैं, मैं ट्विटर में एलन मस्क की अस्थाई तौर पर मदद कर रहा हूं। मैं (और A16z) समझते हैं कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कंपनी है और दुनिया पर इसका बहुत प्रभाव हो सकता है और एलन मस्क ही ऐसा संभव कर सकते हैं।" श्रीराम के पास स्नैप और फेसबुक में मोबाइल विज्ञापन प्रोडक्ट की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

पत्नी संग टेक्नोलॉजी और क्रिप्टो पर देते हैं सलाह

पत्नी संग टेक्नोलॉजी और क्रिप्टो पर देते हैं सलाह

सैन फ्रांसिस्को में रह रहे श्रीराम कृष्णन की अपनी एक वेबसाइट भी है। श्रीराम की अभिरुचि टेक्नोलॉजी और क्रिप्टो में है। वह अपनी पत्नी आर्थी रामामूर्ति के साथ एक पॉडकास्ट भी होस्ट करते हैं, जहां वे तकनीक और क्रिप्टो दोनों टॉपिक्स को कवर करते हैं। बता दें कि श्रीराम कृष्णन ने कंज्यूमर स्टार्टअप एंडरसन होरोविज़ (Andreessen Horowitz) के शुरुआती दौर में निवेश किया था। श्रीराम के पास बिट्स्की, होपिन और पॉलीवर्क के बोर्ड में भी काम करने का एक्सपीरिएंस है। साथ ही कई कंपनियों में सीनियर प्रोडक्ट की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। श्रीराम, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से संबंध रखते हैं। श्रीराम की शिक्षा भी अपने राज्य से ही हुई है।

फेसबुक संग भी कर चुके हैं काम

फेसबुक संग भी कर चुके हैं काम

अन्ना यूनिवर्सिटी के एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज से 2006 में इन्फॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री हासिल के बाद श्रीराम कृष्णन साल 2007 में माइक्रोसॉफ्ट में विजुअल स्टूडियो के प्रोग्राम मैनेजर बने। वहीं फेसबुक में श्रीराम ने फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क को बनाया, जिसका मुकाबला गूगल ऐड टेक्नोलॉजी से था। साथ ही स्नैप में कंपनी का ऐड टेक प्लेटफॉर्म बनाया। इसके बाद उन्होंने ट्विटर ज्वाइन किया था, जहां वो सीनियर डायरेक्टर के पद पर कार्यरत रहे।

सऊदी अरब में हैलोवीन मना तो भड़के मुसलमान, बोले- ईसाईयों का पर्व मनाने वालों, अल्लाह से डरोसऊदी अरब में हैलोवीन मना तो भड़के मुसलमान, बोले- ईसाईयों का पर्व मनाने वालों, अल्लाह से डरो

Comments
English summary
Who is Sriram Krishnan, the Indian man helping Elon Musk with Twitter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X