क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं ट्रंप पर महाभियोग की नकेल डालने वाली नैन्सी पेलोसी

महाभियोग की चुनौती राजनीतिक भविष्य और अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की दिशा बदल सकता है. और इसमें उनकी मुश्किल और बढ़ा सकती हैं उनकी एक कट्टर प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेट पार्टी की कद्दावर नेता - नैन्सी पेलोसी. आत्मविश्वास से भरपूर अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप पर लगाम लगाने की कोशिश करने वाली नैन्सी पेलोसी को अमरीका की सबसे ताक़तवर महिला कहा जाता है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
नैन्सी पेलोसी
AFP
नैन्सी पेलोसी

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अभी जिस महाभियोग की चुनौती का सामना कर रहे हैं वो उनके राजनीतिक भविष्य और अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की दिशा बदल सकता है.

और इसमें उनकी मुश्किल और बढ़ा सकती हैं उनकी एक कट्टर प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेट पार्टी की कद्दावर नेता - नैन्सी पेलोसी.

आत्मविश्वास से भरपूर अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप पर लगाम लगाने की कोशिश करने वाली नैन्सी पेलोसी को अमरीका की सबसे ताक़तवर महिला कहा जाता है.

अमरीकी संसद में विपक्ष की अगुआई वही करती हैं. वे संसद के निचले सदन हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स की स्पीकर हैं.

नैन्सी पेलोसी ने ही ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग की औपचारिक कार्रवाई के आदेश दिए और कहा - "क़ानून से बड़ा कोई भी नहीं."

पेलोसी हमेशा से रिपब्लिकन पार्टी के निशाने पर रही हैं.

सबसे ताक़तवर महिला

कैलिफ़ोर्निया से डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद नैन्सी पेलोसी इस साल जनवरी में अमरीका की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर चुनी गई.

इस पद पर पहुंचने के साथ ही वो अमरीका की सबसे ताक़तवर महिला बन गईं.

ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग: ये है पूरा मामला

ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग की औपचारिक प्रक्रिया शुरू

नैन्सी पेलोसी
AFP
नैन्सी पेलोसी

अमरीका में राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति के बाद वे तीसरी सबसे ताक़तवर राजनीतिक शख़्सियत हो गईं.

अमरीका में पिछले साल के अंत में संसद के लिए मध्यावधि चुनाव हुए जिसके बाद निचले सदन यानी कि हाउस ऑफ़ रिप्रज़ेंटेटिव में डेमोक्रेटिक पार्टी बहुमत में आ गई.

और नैन्सी पेलोसी स्पीकर बनीं. उनकी जीत ऐसे वक़्त में हुई जब राष्ट्रपति ट्रंप के मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने को लेकर फ़ंड की मांग पर अमरीका में लगभग शटडाउन की स्थिति थी. 78 वर्षीय पेलोसी ट्रंप के दीवार बनाने की योजना के ख़िलाफ़ थीं.

अपने चुनाव पर उन्होंने कहा, ''मुझे गर्व है कि मैं संसद के इस सदन की स्पीकर बनाई गई हूं. ये साल अमरीका में महिलओं को मिले वोट के अधिकार का 100वां साल है. सदन में 100 से ज़्यादा महिला सांसद हैं जिनमें देश की सेवा करने की क़ाबिलियत है. ये संख्या अमरीकी लोकतंत्र के इतिहास में सबसे ज़्यादा है.''

पेलोसी का सफ़र

अमरीका की राजनीति में नैन्सी पेलोसी का सफ़र असाधारण रहा है.

नैन्सी पलोसी का बचपन पूर्वी अमरीका के मैरीलैंड राज्य के बाल्टिमोर शहर में बीता. उनके पिता इस शहर के मेयर रहे.

नैन्सी पलोसी: अमरीका की सबसे ताक़तवर महिला

2014 में बराक ओबामा के साथ नैन्सी पेलोसी

सात भाई बहनों में सबसे छोटी पलोसी अपने माता-पिता की अकेली बेटी है.

साल 1976 में अपने परिवार के राजनीतिक संबंधों का लाभ उठाते हुए पलोसी ने राजनीति में क़दम रखा. उन्होंने डेमोक्रेट नेता और कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर जैरी ब्राउन की चुनाव में मदद की.

साल 1988 में उन्हें पार्टी का उप प्रमुख चुना गया. इस दौरान उन्होंने एड्स बीमारी पर शोध के लिए धन मुहैया कराने को प्राथमिकता दी.

साल 2001 में नैन्सी पेलोसी को निचले सदन में संसदीय समूह का नेता नियुक्त किया गया था.

साल 2007 में वो स्पीकर रही थीं. 2006 में डेमोक्रेट पार्टी को 12 साल बाद बहुमत मिला और तब अपनी पार्टी में स्पीकर के पद के लिए उनके नाम पर आमराय थी.

और जनवरी 2007 में वो हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स की पहली महिला स्पीकर बनीं.

चार साल बाद डेमोक्रेट सांसदों का बहुमत जाता रहा.

मगर राजनीतिक उथल-पुथल के दौर में भी नैन्सी पेलोसी एक मज़बूत आवाज़ बनी रहीं और इस साल एक बार फिर स्पीकर और देश की सबसे ताक़तवर महिला बन गईं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Who is Nancy Pelosi who is impeached on Trump
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X