क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हेयरस्‍टाइलिस्‍ट से लेकर डिजाइनर को अपने साथ लेकर भारत आ रहीं केट

Google Oneindia News

लंदन। रविवार से ब्रिटिश घराने के राजकुमार प्रिंस‍ विलियम और उनकी पत्‍नी केट मिडिलटन का छह दिनों का शाही दौरा शुरू हो रहा है। इस रॉयल कपल का पहला पड़ाव है भारत और यह पहला मौका है जब प्रिंस विलियम और केट अपने शाही दौरे पर भारत आ रहे हैं।

Prince-William-Kate-coming-to-india-100

उनकी मां लेडी डायना एक बार भारत के दौरे पर आ चुकी हैं। इन दोनों को ड्यूक एंड डचेज ऑफ कैम्ब्रिज की उपाधि मिली हुई है। भारत के अलावा दोनों भूटान का दौरा भी करेंगे।

प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन की भारत यात्रा

प्रिंस विलियम और केट की लवस्टोरी

किंगस्‍टन पैलेस में तैयारियां जारी

इनके इस शाही दौरे के लिए किंगस्‍टन पैलेस में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। ऐसी खबरें हैं कि ड्यूक और डचेज अपने बच्‍चों प्रिंस जॉर्ज और प्रिंसेज शैरलॉट के बिना भारत आ रहे हैं।

पीपुल मैगजीन के मुताबिक इन दोनों के साथ 11 ऐसे लोग भी भारत आ रहे हैं जिन पर यह रॉयल कपल आंख बंद करके भरोसा करता है।

मैगजीन ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि ये 11 लोग कौन हैं लेकिन यह बात जरूर बताई है कि ये सभी 11 लोग इन दोनों की जिंदगी में काफी अहम हैं।

जब प्रिंस विलियम को बेटा हुआ या बेटी पूछने में हुई झिझक

पर्सनल सेक्रेटरी से लेकर हेयरस्‍टाइलिस्‍ट तक

केट की पर्सनल सेक्रेटरी रेबेका डेकन और प्रिंस विलियम के पर्सनल सेक्रेटरी मिग्‍यूल हेड को इस दौरे पर आना अनिवार्य कर दिया गया है। ये दोनों ही प्रिंस विलियम और केट के काफी करीबी हैं।

केट की पर्सनल असिस्‍टेंट नताशा आर्चर भी इनके साथ भारत आ रही हैं। नताशा, इस शाही दौर पर केट के वॉर्डरोब और उनके आउटफिट्स का ख्‍याल रखेंगी। इसके अलावा केट की हेयरस्‍टाइलिस्‍ट अमांडा कुक टकर भी उनके इस दौरे पर उनके साथ रहेंगी।

प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन की भारत यात्रा

प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन 10 अप्रैल से अपने पहले भारत दौरे पर यहां पहुंचेंगे।

ताज महल से लेकर मुंबई दर्शन तक

ब्रिटिश न्‍यूजपेपर मिरर की जानकारी के मुताबिक केट और प्रिंस विलियम मुंबई के झुग्गियों का दौरा भी कर सकते हैं। इसके अलावा यह रॉयल कपल उत्‍तर प्रदेश् के आगरा जाकर ताज महल का दीदार करना भी नहीं भूलेगा।

भारत के बाद यह जोड़ा भूटान के लिए रवाना होगा और यहां पर दोनों की मुलाकात भूटान के राजा जिग्‍मे खेसार नामग्‍याल वांगचुक और उनकी पत्‍नी महारानी जेटसन पेमा से होगी।

Comments
English summary
The Duke And Duchess of Cambridge Prince William and his wife Kate Middleton is coming to India on 10th April. Their six days royal tour will also include Bhutan. This is being said that 11 people will come with this royal couple.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X